Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsअन्य राज्यबॉडीबिल्डिंग में बिहार के युवा ने दिल्ली में लहराया सफलता का परचम

बॉडीबिल्डिंग में बिहार के युवा ने दिल्ली में लहराया सफलता का परचम

India Musclemania MD Raees: भोजपुर के मो. रईस ने दिल्ली में लहराया सफलता का परचम

  • मसल्समेनिया प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान
  • बॉडीबिल्डिंग व फिटनेस चैंपियनशिप में हासिल किया प्रथम स्थान

Bihar/Ara: दिल्ली में गत 18 मार्च को बॉडीबिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इंडिया मसल्समेनिया 2023 बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप में (India Musclemania MD Raees) भोजपुर के मो. रईस ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने 63 किलोग्राम वर्ग में इंडिया मसल्समेनिया में प्रथम पुरस्कार हासिल किया।

आरा शहर के चौक बड़ी मस्जिद निवासी मो.शमीम के पुत्र मो. रईस ने बताया कि वे विगत 8 सालों से बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में तैयारी कर रहे थे। इसी वर्ष 5 मार्च को उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान ही नोएडा में पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जहां उन्हें एक गोल्ड तथा एक सिल्वर मेडल हासिल हुआ।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

18 मार्च 23 को दिल्ली में आयोजित मसल्समेनिया प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर वर्ग में उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय खुद की मेहनत, ट्रेनर और फैमिली के सहयोग को बताया। कहा कि इस उपलब्धि में ट्रेनर और परिवार का बहुत योगदान रहा है, उन्होंने कहा कि वे आगे नेशनल प्रतियोगिता में अपना किस्मत आजमाना चाह रहे हैं।

मो. रईस कहा कि वे आरा के युवाओं को अपने 8 साल के अनुभव ट्रेनिंग के माध्यम से दे रहे हैं। ताकि युवा पीढ़ी नशा से दूर रहन अपना फिटनेस व स्वास्थ्य बरकरार रखे। मोहम्मद रईस के इस सफलता पर जिले के कई लोगों ने बधाइयां दी है

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular