Saturday, September 14, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurइमादपुर थाना का निरीक्षण: भोजपुर एसपी ने विशेष चौकसी का दिए निर्देश

इमादपुर थाना का निरीक्षण: भोजपुर एसपी ने विशेष चौकसी का दिए निर्देश

Inspection of Imadpur Police Station: भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के द्वारा सोमवार की संध्या में इमादपुर थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तमाम अभिलेखों की अद्यतन प्रगति को देखा गया।

  • हाइलाइट :-
    • भोजपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहतर पुलिसिंग के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए
    • सोन के दियारा क्षेत्र में अवैध शराब और बालू के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

Inspection of Imadpur Police Station आरा: भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के द्वारा सोमवार की संध्या में इमादपुर थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तमाम अभिलेखों की अद्यतन प्रगति को देखा गया। अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश के साथ कांड निस्तारण में गति लाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ सभी अनुसंधानकर्ता के अनुसंधान की समीक्षा भी की गई।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी चौकीदारों को शराबबंदी को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आसूचना संकलन करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही लंबित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए तमाम दिशा निर्देश दिए गए, और साथ ही गस्ती को संवेदनशील क्षेत्र के साथ रात्रि में बेहतर सतर्कता के साथ भ्रमणशील रहने को निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त थाना अध्यक्ष और अन्य सभी अधिकारियों को प्रतिदिन की बेहतर पुलिसिंग के लिए तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए गए तथा आगामी छठ पर्व संबंधित तैयारी के लिए भी निर्देशित किया गया। भोजपुर एसपी ने सभी सुनसान मार्गों पर बेहतर ढंग से गस्ती करने के लिए निर्देशित भी किया गया। सोन के दियारा क्षेत्र में अवैध शराब और बालू के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का भी निर्देश दिया गया। हाईवे पर दिन के साथ ही रात्रि में भी सतर्क गस्ती के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पीरो इंस्पेक्टर के अलावा इमादपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular