कोचिंग में पढ़ने के बदले पार्क में गेम खेल रहे छात्रों की लगी क्लास
जागरूकता अभियान का तीसरा दिन :
केजी रोड से स्टेशन के बीच कोचिंग संस्थानों के समीप महिला पुलिस की गश्त
पार्क में घूम रहे छात्रों को रोक महिला थानाध्यक्ष ने समझाया
एसपी बोले: पुलिस कर रही मदद, अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत
आरा। शहर में कोचिंग और स्कूल जाने के नाम पर मस्ती करना छात्रों को महंगा पड़ने वाला है। पकड़े जाने पर पुलिस छात्रों को दंडित करेगी ही। उनके अभिभावकों को थाने बुला उन छात्रों की हरकतों से भी अवगत कराया जाएगा। उसके बावजूद छात्रों में कोई सुधार नहीं हुआ, तो कानूनी एक्शन भी लिया जा सकता है। इसके लिए एसपी के निर्देश पर जागरूक अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। इस क्रम में मंगलवार को महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने केजी रोड से स्टेशन के बीच स्थित कोचिंग संस्थानों के समीप गश्त लगाती रहीं। थानाध्यक्ष करीब दो घंटे तक सड़क पर घूमती रहीं। एक-दो कोचिंग संस्थानों में भी गयी और छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान महिला थानाध्यक्ष
ने कोचिंग में पढ़ने के बदले
पार्क में मोबाइल पर गेम खेल रहे और मस्ती कर रहे छात्रों की क्लास भी लगाई। पढ़ाई करने और कोचिंग व स्कूल बंक नहीं करने की नसीहत भी दी। हुआ यह कि कोचिंग संस्थानों की गश्ती के दौरान महिला थानाध्यक्ष स्टेशन की ओर जा रही थी। तभी एसपी आवास के समीप पार्क में कुछ छात्र घुमाते नजर आये। इस पर थानाध्यक्ष पार्क में पहुंच गयी। उस समय कुछ छात्र मोबाइल पर गेम खेलने में व्यस्त थे, तो कुछ आपस में गप्पे हांक रहे थे। अचानक पुलिस देख सभी भागने लगे। तब थानाध्यक्ष ने सभी छात्रों को बुला पहले क्लास लगाई और फिर समझाया। थाना इंचार्ज कहती हैं कि छात्रों को पहले समझाया जा रहा है। उसके बाद पकड़े जाने पर थाने ले जाया जाएगा और अभिभावकों को बुलाया जाएगा। उनको छात्रों की हरकतों से अवगत कराया जाएगा। इधर, एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस छात्रों को शिक्षित करने में मदद कर रही है। लेकिन अभिभावकों को भी जागरूक होना होगा। उनको अपने बच्चों पर नजर रखनी होगी। उन्होंने कहा कि पार्क गलत गतिविधियों की जगह नहीं है।
कोचिंग के आसपास बेवजह मजमा लगाने वालों की खैर नहीं
आरा। कोचिंग संस्थानों के आसपास बेवजह मंडराने और मजमा लगाने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है। इसे लेकर कोचिंग संस्थानों और छात्राओं को महिला थानाध्यक्ष मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया गया है। कहा गया है कि किसी भी तरह की समस्या हो, तो उस पर तुरंत कॉल करें। सूचना मिलने पर महिला थाने की पुलिस तुरंत पहुंच जाएगी और मदद करेगी। वहीं कोचिंग संचालक और आसपास के लोगों को भी ऐसे लोगों पर नजर रखने को कहा गया है।