vehicles Investigation – खनन विभाग ने 27 वाहनों से लगभग 12 लाख 17 हजार 352 रूपये जुर्माना राशि की वसूली
vehicles Investigation आरा। जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु जिले में ओवरलोडेड वाहनों एवं अवैध खनन करने में संलिप्त वाहन के विरूद्ध किये जा रहे छापेमारी/जॉंच अभियान के महत्वपूर्ण बिन्दुः-विभागीय निर्देश के आलोक में 14 चक्कों एवं उससे अधिक चक्कों के ट्रकों का प्रयोग बालू/गिट्टी के उठाव एवं परिवहन के लिए पूर्णतः निषिद्ध किया गया है, जिसके अनुपालन एवं विभागीय निदेश के आलोक में लगातार ओवरलोडेड वाहनों की रोकथाम एवं अवैध खनन के संबंध में जिले में मोटरयान निरीक्षक, भोजपुर/खान निरीक्षक/सहायक निदेशक खनन/ जिला परिवहन पाधिकारी, भोजपुर/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच/छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
Investigation of vehicles involved in overloaded and illegal mining
भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने एसएसबी जवान को मारी गोली
खनन विभाग द्वारा अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम के तहत कुल 27 वाहनों से लगभग 12 लाख 17 हजार 352 रूपये की जुर्माना राशि की वसूली की गयी। मोटरवाहन अधिनियम अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा कुल लगभग 83 वाहनों की जॉंच की गयी, जिसमें 05 लाख 50 हजार रूपया की जुर्माना वसूली की गयी एवं 06 वाहन को जप्त किया गया। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु लगातार ओवरलोडेड वाहनों एवं अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की जांच/छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है vehicles Investigation अभी कुछ दिनों तक यह अभियान जारी रहेगा।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
एकमात्र भारतीय बल्लेबाज जिन्हें पदार्पण के बाद कभी टेस्ट टीम से बाहर नहीं किया गया