Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरओवरलोडेड एवं अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की हुई जांच

ओवरलोडेड एवं अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की हुई जांच

vehicles Investigation – खनन विभाग ने 27 वाहनों से लगभग 12 लाख 17 हजार 352 रूपये जुर्माना राशि की वसूली

vehicles Investigation आरा। जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु जिले में ओवरलोडेड वाहनों एवं अवैध खनन करने में संलिप्त वाहन के विरूद्ध किये जा रहे छापेमारी/जॉंच अभियान के महत्वपूर्ण बिन्दुः-विभागीय निर्देश के आलोक में 14 चक्कों एवं उससे अधिक चक्कों के ट्रकों का प्रयोग बालू/गिट्टी के उठाव एवं परिवहन के लिए पूर्णतः निषिद्ध किया गया है, जिसके अनुपालन एवं विभागीय निदेश के आलोक में लगातार ओवरलोडेड वाहनों की रोकथाम एवं अवैध खनन के संबंध में जिले में मोटरयान निरीक्षक, भोजपुर/खान निरीक्षक/सहायक निदेशक खनन/ जिला परिवहन पाधिकारी, भोजपुर/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच/छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने एसएसबी जवान को मारी गोली

खनन विभाग द्वारा अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम के तहत कुल 27 वाहनों से लगभग 12 लाख 17 हजार 352 रूपये की जुर्माना राशि की वसूली की गयी। मोटरवाहन अधिनियम अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा कुल लगभग 83 वाहनों की जॉंच की गयी, जिसमें 05 लाख 50 हजार रूपया की जुर्माना वसूली की गयी एवं 06 वाहन को जप्त किया गया। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु लगातार ओवरलोडेड वाहनों एवं अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की जांच/छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है vehicles Investigation अभी कुछ दिनों तक यह अभियान जारी रहेगा।

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

एकमात्र भारतीय बल्लेबाज जिन्हें पदार्पण के बाद कभी टेस्ट टीम से बाहर नहीं किया गया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular