Wednesday, May 14, 2025
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाआईपीएस आनंद मिश्रा ने युवाओं का मार्गदर्शन किया

आईपीएस आनंद मिश्रा ने युवाओं का मार्गदर्शन किया

IPS guided the youth: आप कहीं भी काम कीजिए, कहीं भी रहिए, लेकिन इस भोजपुरी मिट्टी के लिए यहां जरूर लौट कर आयें – आनंद मिश्रा

  • आईपीएस आनंद मिश्रा
    • शाहाबाद के युवाओं में शारीरिक क्षमता के साथ साथ मानसिक दक्षता भी है
    • प्लस टू के बाद उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाने से युवा अपना सही मार्ग नहीं चुन पा रहे

Bihar/Ara: आरा शहर के जगजीवन कॉलेज में असम के आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने (IPS guided the youth) युवाओं का मार्गदर्शन किया। श्री मिश्रा ने कहा कि शाहाबाद के युवाओं में शारीरिक क्षमता के साथ साथ मानसिक दक्षता भी है, जो उन्हें प्रशासनिक अधिकारी बना सकती है। कहा कि प्लस टू के बाद उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाने से युवा अपना सही मार्ग नहीं चुन पा रहे हैं।

उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। युवाओं से कहा कि अगर लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है। कहा कि वर्तमान में सरकार भी शिक्षा को ले गंभीर है। कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करने और उस पर अमल करने के लिए प्रेरित किया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

उन्होंने चार घंटे तक छात्र-छात्राओं और युवाओं से संवाद किया। विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब भी दिया। भोजपुर की मिट्टी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप कहीं भी काम कीजिए, कहीं भी रहिए, लेकिन इस भोजपुरी मिट्टी के लिए यहां जरूर लौट कर आयें।

अध्यक्षता डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने की। आगमन पर जगह-जगह श्री मिश्र का स्वागत किया गया। संयोजक भुवन पांडे ने आनंद मिश्रा को अंगवस्त्र व मां आरण्य देवी का फोटोग्राफ देकर सम्मानित किया। प्राचार्य के प्रतिनिधि के रूप में प्रो चंदन कुमार मौजूद रहे। विद्यार्थियों में ऋतुराज चौधरी, चंदन कुमार, शिवेश उपाध्याय, रितेश उपाध्याय, शौर्य पाठक, विशाल राय, अंशु सिंह, कुमार शुभम, अंकिता राज, अंजली तिवारी, मंगलम, प्रतीक सहित अन्य मौजूद थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular