Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरअलर्ट भोजपुर पुलिस की तत्परता से महज दो घंटे में अपहरणकर्ता गिरफ्तार

अलर्ट भोजपुर पुलिस की तत्परता से महज दो घंटे में अपहरणकर्ता गिरफ्तार

भोजपुर के जगदीशपुर थाने की पुलिस ने फिरौती के लिए अगवा युवक को महज दो घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। मौके से एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

JAGDISHPUR POLICE – KIDNAPPER : भोजपुर के जगदीशपुर थाने की पुलिस ने फिरौती के लिए अगवा युवक को महज दो घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। मौके से एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • हाइलाइट : JAGDISHPUR POLICE – KIDNAPPER
    • दोपहर करीब 12 बजे अगवा दो बजे दावा गांव से सकुशल बरामद
    • अगवा युवक को जगदीशपुर पुलिस ने महज दो घंटे में सकुशल बरामद कर लिया
    • जगदीशपुर रजिस्ट्री कराने जाने के दौरान शख्स को स्कॉर्पियो सवार लोगों ने किया था अगवा

आरा: भोजपुर के जगदीशपुर थाने की पुलिस ने फिरौती के लिए अगवा युवक को महज दो घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। मौके से एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से अगवा युवक की बाइक और फिरौती के पैसे लेने में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि अपहरण कांड का मास्टर माइंड पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है।

अगवा युवक बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव निवासी शुभम राय है। उसे बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला के पास एक स्कॉर्पियो सवार लोगों ने अगवा कर लिया था। इसके बाद फोन कर उसके भाई से एक लाख की फिरौती की मांग की गयी थी। नहीं देने पर युवक की हत्या की धमकी भी दी गई थी।

हालांकि जगदीशपुर पुलिस की तत्परता से दोपहर करीब दो बजे दावा गांव से उसे बरामद कर लिया गया। तब तक आरोपितों ने उसके चचेरे भाई शिवशंकर राय से मोबाइल के जरिए दस हजार रुपए मंगा लिया था। गिरफ्तार आरोपित तीयर थाना क्षेत्र के मसाढ़ टोला गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र पिंटू महतो है। एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह की ओर से गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जानकारी दी गई।

इधर, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शुरुआती जांच और गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में पैसे के लेन-देन के विवाद में युवक को अगवा करने की बात सामने आयी है।‌ हालांकि मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा। मास्टर माइंड सहित घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम में थानाध्यक्ष बिगाऊ राम, दारोगा जयंत प्रकाश, एएसआई अफताब आलम, रणवीर राय, पीएसआई मीना राय के अलावा डीआईयू के अफसर और जवान शामिल थे।

JAGDISHPUR POLICE – KIDNAPPER : चकमा दे भाग निकला चचेरा भाई, युवक को जबरन स्कॉर्पियो पर बैठा ले गये बदमाश

जगदीशपुर थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव निवासी जय कुमार राय के पुत्र शिवरंजन राय अपने चचेरे भाई शुभम राय के साथ रजिस्ट्री कराने बाइक से जगदीशपुर आ रहे थे। इसी बीच नयका टोला मोड़ पर दोनों भाई पानी खरीदने रुके। तभी पहले से खड़ी एक स्कार्पियो में छह लोग दोनों भाइयों को जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। तब शिवरंजन राय तो किसी तरह स्कॉर्पियो सवार लोगों के चंगुल से भाग निकला, लेकिन शुभम राय को अगवा कर लिया गया। इसके बाद उसे स्कॉर्पियो सवार धनगाईं की ओर लेकर भाग गये। अपहर्ता उन लोगों की बाइक भी लेते गये।

कुछ देर बाद शिव रंजन राय के मोबाइल पर कॉल कर एक लाख रुपये की मांग की गई। रुपए नहीं देने पर उसके भाई की हत्या करने की धमकी भी दी गई। डर के कारण शिवरंजन राय ने मोबाइल के जरिए शुभम को दस हजार रुपये भेज दिया। तब अपराधियों ने उक्त पैसे अपने एक साथी के खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद भी शेष रुपये जल्द भेजने की बात कहते हुए शुभम राय को नहीं छोड़ा गया। तब शिव रंजन राय ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर उनके द्वारा अगवा युवक की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष विगाऊ राम के नेतृत्व टीम गठित की गयी। टीम की ओर से तकनीकी सूत्र सहित अन्य इनपुट के आधार पर अपराधियों का पीछा किया गया। उसी क्रम में अगवा युवक को दावा गांव से बरामद कर लिया गया। मौके पर एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर अगवा युवक की बाइक और फिरौती की रकम पैसे लेने में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।

- Advertisment -

Most Popular