Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर SDPO ने पुलिसकर्मियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

जगदीशपुर SDPO ने पुलिसकर्मियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

Jagdishpur SDPO: सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

  • हाइलाइट : Jagdishpur SDPO
    • जगदीशपुर थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली गई शपथ
    • पुलिसकर्मियों ने ली राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ

आरा/जगदीशपुर: सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अन्य तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के द्वारा आज प्रात: 11:00 बजे जगदीशपुर थाना परिसर में कार्यालयीन स्टॉफ को एकता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र की एकता, अखंडता,सुरक्षा और संप्रभुता की शपथ दिलाई गई।

एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों के साथ शपथ ली है। इस अवसर पर जगदीशपुर थाना परिसर में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शपथ में कहा गया है कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच य़ह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।

मैं य़ह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular