Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
Homeकरियरशिक्षागुरु जी व् भाई की जगह परीक्षा देते पकड़े गये दोनों भागे

गुरु जी व् भाई की जगह परीक्षा देते पकड़े गये दोनों भागे

Jagjivan College Center: इनमें एक अपने गुरु जी तो दूसरा अपने भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा था

Bihar/Ara: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक पार्ट टू सत्र 2020-23 की परीक्षा के चौथे दिन दो छात्र दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गये। इनमें एक अपने गुरु जी तो दूसरा अपने भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। जगजीवन कॉलेज केंद्र पर पहली और दूसरी पाली में गहन तलाशी के क्रम के दोनों पकड़े गये। हालांकि केंद्र पर किसी तरह की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं रहने पर दोनों भागने में सफल रहे।

बता दें कि जगजीवन कॉलेज केंद्र पर आब्जर्वर डॉ ललित सागर और वीक्षकों ने परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड की जांच की। जांच के दौरान पहली पाली में एकाउंट्स विषय में अल हफीज कॉलेज के परीक्षार्थी की जगह दूसरा परीक्षा देने पहुंचा था। पूछताछ में बताया कि वह अपने गुरु जी की जगह परीक्षा देने आया था। बताया कि मास्टर साहब मणिपुर में है, जबकि दूसरी पाली में भी अल हफीज कॉलेज के ही परीक्षार्थी की जगह उसका भाई परीक्षा देने पहुंचा था।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Jagjivan College Center: केंद्राधीक्षक प्रो राधा मोहन सिंह ने बताया कि मूल परीक्षार्थी को एक वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। बता दें कि कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है। गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को इंट्री दी जा रही है।

कुलपति की ओर से कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ले मिले सख्त निर्देश के कारण सभी केन्द्राधीक्षक नकल रोकने को लेकर सजग हैं। पार्ट टू परीक्षा के तहत ऑनर्स विषय की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक ली जायेंगी, जबकि 13 से 26 अप्रैल तक सहायक विषय और जनरल पाठ्यक्रम की होगी।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular