Jamira News:आरा एवं जमीरा हाल्ट के बीच डाउन लाइन के समीप मंगलवार की देर शाम घटी घटना
आरा: खबरे आपकी आरा एवं जमीरा हाल्ट के बीच डाउन लाइन के समीप मंगलवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वह भाई की शादी का कार्ड बांटने गया था। सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को थाना ले आई। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आरा रेल थाना पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
Jamira News: मृतक स्व. करीमन यादव का 20 वर्षीय पुत्र हरेराम कुमार
जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड नंबर -1 निवासी स्व. करीमन यादव का 20 वर्षीय पुत्र हरेराम कुमार है। वह हैदराबाद स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इधर, मृतक के बड़े भाई कृष्णा कुमार ने बताया कि उसका इसी माह में 22 अप्रैल को तिलक एवं 29 अप्रैल को बरात है। वह 4 दिन पूर्व हैदराबाद से वापस घर आया था। उसने बताया कि उसका छोटा भाई हरेराम कुमार उसकी शादी का कार्ड बांटने के लिए मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था और आरा स्टेशन से ट्रेन से बक्सर जिले के रघुनाथपुर गया था। मंगलवार की देर शाम जब वह कार्ड बांट कर ट्रेन से वापस घर लौट रहा था। उसी बीच आरा एवं जमीरा हाल्ट के बीच ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
रेल पुलिस के अनुसार युवक की मौत किसी चलती ट्रेन की चपेट में आने एवं शरीर दो भाग में कट जाने के कारण होना प्रतीत होता है। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व पांच बहन में सातवें स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां जानकी कुंवर, दो भाई कृष्णा कुमार, श्रीराम कुमार व पांच बहन लक्ष्मी देवी, सविता देवी, पिंकी देवी, शोभा देवी एवं पूजा देनी है। घटना की सूचना मिलते ही उसके घर का शादी का माहौल गमगीन हो गया।