Friday, April 25, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभाई की शादी का कार्ड बांटने गये छोटे भाई की ट्रेन से...

भाई की शादी का कार्ड बांटने गये छोटे भाई की ट्रेन से कटकर मौत

Jamira News:आरा एवं जमीरा हाल्ट के बीच डाउन लाइन के समीप मंगलवार की देर शाम घटी घटना

आरा: खबरे आपकी आरा एवं जमीरा हाल्ट के बीच डाउन लाइन के समीप मंगलवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वह भाई की शादी का कार्ड बांटने गया था। सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को थाना ले आई। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आरा रेल थाना पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Jamira News

Jamira News: मृतक स्व. करीमन यादव का 20 वर्षीय पुत्र हरेराम कुमार

जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड नंबर -1 निवासी स्व. करीमन यादव का 20 वर्षीय पुत्र हरेराम कुमार है। वह हैदराबाद स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इधर, मृतक के बड़े भाई कृष्णा कुमार ने बताया कि उसका इसी माह में 22 अप्रैल को तिलक एवं 29 अप्रैल को बरात है। वह 4 दिन पूर्व हैदराबाद से वापस घर आया था। उसने बताया कि उसका छोटा भाई हरेराम कुमार उसकी शादी का कार्ड बांटने के लिए मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था और आरा स्टेशन से ट्रेन से बक्सर जिले के रघुनाथपुर गया था। मंगलवार की देर शाम जब वह कार्ड बांट कर ट्रेन से वापस घर लौट रहा था। उसी बीच आरा एवं जमीरा हाल्ट के बीच ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

रेल पुलिस के अनुसार युवक की मौत किसी चलती ट्रेन की चपेट में आने एवं शरीर दो भाग में कट जाने के कारण होना प्रतीत होता है। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व पांच बहन में सातवें स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां जानकी कुंवर, दो भाई कृष्णा कुमार, श्रीराम कुमार व पांच बहन लक्ष्मी देवी, सविता देवी, पिंकी देवी, शोभा देवी एवं पूजा देनी है। घटना की सूचना मिलते ही उसके घर का शादी का माहौल गमगीन हो गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular