Jitendra kidnapped-यज्ञ में आये साधु पर लगा था किशोर के अपहरण का आरोप
खबरे आपकी पीरो। अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने थाना करीब दो वर्ष पूर्व अगिआंव बाजार से अगवा जितेंद्र कुमार नामक किशोर को देहरादून के विकास नगर से बरामद कर लिया है। शनिवार को पुलिस टीम किशोर को लेकर अगिआंव बाजार पहुंची। जिसके बाद उक्त किशोर को न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए आरा ले जाया गया।
पढ़े- घूसखोर सीडीपीओ को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया
Jitendra kidnapped-इस बावत जानकारी देते हुए अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि अप्रैल 2019 में अगिआंव बाजार में एक यज्ञ का आयोजन हुआ था। उसी दौरान अगिआंव बाजार निवासी इंदल सिंह का पुत्र जितेंद्र कुमार गायब हो गया था। उक्त यज्ञ में शामिल होने आए बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां गांव निवासी कथित साधु सियाराम दास उर्फ बालक बाबा पर उक्त किशोर को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगा था। पढ़े- क्यों कहते है नितीश कुमार को देश के ‘एक्सपेरिमेंटल लीडर’एक नजर इधर भी
इधर फरवरी 2021 में सियाराम दास उर्फ बालक बाबा को अगवा किशोर के परिजनों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले करते हुए उनके खिलाफ किशोर के अपहरण की प्राथमिकी अगिआंव बाजार थाना में दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी।
छानबीन के क्रम में ही किशोर के देहरादून में होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम देहरादून पहुंची और विकास नगर से उक्त किशोर को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार जितेंद्र कुमार नामक किशोर ने बताया है कि सियारामदास उर्फ बालक बाबा उसे चार धाम की यात्रा कराने का प्रलोभन देकर उसे अपने साथ ले गए थे। लेकिन उत्तराखंड में उक्त बाबा उसे छोड़कर फरार हो गए थे।
पढ़े- कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला बरामद, प्रेमी हिरासत में