Friday, October 11, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeदहेज के लिये विवाहिता की हत्या, पति, सास, ससुर, ननद पर लगा...

दहेज के लिये विवाहिता की हत्या, पति, सास, ससुर, ननद पर लगा आरोप

Jokhari Murder-दहेज के लिये विवाहिता की हत्या, शव लगाया ठिकाने

कृष्णागढ़ थाना के जोकहरी गांव की गुरुवार की रात की घटना

Ankit
Guput

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जोकहरी गांव में मारपीट कर विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिये जाने की घटना सामने आयी है। घटना गुरुवार की रात की बतायी जा रही है। हत्या का कारण उसके मायके वालों की ओर से दहेज की मांग पूरी नहीं करना बताया जा रहा है। मृत विवाहिता जोकहरी गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह उर्फ गुपुत सिंह की पत्नी सरस्वती देवी है। इसी साल 19 मई को उसकी शादी हुई थी।

Bijay singh

पढ़े- क्यों कहते है नितीश कुमार को देश के ‘एक्सपेरिमेंटल लीडर’एक नजर इधर भी

पिता ने थाने में आवेदन देकर दामाद, समधी, समधन सहित चार पर लगाया आरोप

Jokhari Murder-विवाहिता की हत्या को लेकर धोबहां ओपी क्षेत्र के अम्मा गांव निवासी और सरस्वती देवी के पिता विपीन बिहारी सिंह की ओर से कृष्णागढ़ थाने में आवेदन दिया गया है। उसमें दहेज में एक लाख रुपये के लिये दामाद, बेटी के ससुर, सास और उसकी ननद पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

Jokhari Murder

पढ़े- कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला बरामद, प्रेमी हिरासत में

आवेदन के अनुसार शादी के दो माह बाद तक सब ठीक रहा। हाल कि दिनों मे उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी थी। इसे लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसकी शिकायत उनकी बेटी द्वारा की जा रही थी। इस बीच 19 अगस्त की बेटी द्वारा फोन से मारपीट किये जाने की सूचना दी गयी। 20 अगस्त की सुबह दामाद द्वारा फोन कर कहा गया कि करंट लगने से आपकी बेटी की मौत हो गयी है। इस पर वह सुबह उसके घर पहुंचे, जो बेटी गायब थी। उसके बाद वह थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी। पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुटी है।

पढ़े- घूसखोर सीडीपीओ को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया

- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!