Thursday, December 19, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeKarath Tarari - भोजपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, सनसनी

Karath Tarari – भोजपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, सनसनी

Karath Tarari मृतक के पुत्र ने गांव के ही एक युवक पर लगाया हत्या का आरोप

तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव का मामला

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम

Karath Tarari आरा। भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के करथ गाव में रविवार की शाम हथियारबंद युवक ने एक किसान को गोली मार दी। जख्मी किसान को इलाज के लिए रोहतास के बिक्रमगंज से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों में अफरातफरी का आलम रहा। हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया गया है। हत्या का मूल कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक तरारी के करथ (Karath Tarari) गांव निवासी स्व. नवरंग सिंह के 50 वर्षीय पुत्र अजय कुमार सिंह उर्फ मुरार सिंह हैं। वे किसान थे। उनके सर में काफी करीब से गोली मारी गई थी। बताया जाता है कि अजय कुमार सिंह अपने पुत्र राकेश कुमार के सिंह के साथ गांव से उत्तर बधार में घूमने गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे। इसी बीच गांव के ही अमित कुमार सिंह ने उन्हें काफी करीब से सर में गोली मार दी। जिससे वे गिरकर बेहोश हो गए। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग निकला। पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने करथ गाव पहुंचकर वारदात के बारे में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने हो-हंगामा भी मचाया। पुलिस शुरूआती जांच में इस घटना को आपसी रंजिश व धंधे में वर्चस्व से जोड़कर देख रही है।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Ara road jam एसपी के निर्देश पर 30 लोगों पर दो अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी,5 गिरफ्तार

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular