Sunday, January 19, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरकारनामेपुर कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी नही कर रहे दुकानदार

कारनामेपुर कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी नही कर रहे दुकानदार

आरा।शाहपुर: प्रखंड के उत्तर पश्चिम दियारांचल क्षेत्र के लाइफ लाइन कहे जाने वाले कारनामेपुर बाजार के कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद कंटेनमेंट जोन के भीतरी क्षेत्र के लोगों की मुसीबतें बढ़ गई। उक्त जोन में करीब 50 हजार की आबादी रहती है। प्रशासन द्वारा दवा एवं राशन के होम डिलीवरी को लेकर जारी किए गए व्हाट्सएप व मोबाइल नंबर से लोगों की होम डिलीवरी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण लोगों में भय एवं आक्रोश बढ़ गया।

जल जीवन हरियाली के नाम पर पेड़ो की अंधाधुंध कटाई

Republic Day
Republic Day

दवा व राशन के दुकानदार नही कर रहे होम डिलीवरी

करनामेपुर गांव के निवासी शिक्षाविद राकेश मिश्रा के अनुसार प्रशासन द्वारा जो भी दवा और राशन के लिए फोन नंबर उपलब्ध कराए गए है। उस पर फोन करने पर जवाब मिलता है हम लोग होम डिलीवरी करने में असमर्थ हैं। ऐसे में दुकानें बंद होने तथा होम डिलीवरी नहीं होने के कारण लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि वह आखिर जरूरत के सामान कहां से खरीदें।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कोरोना पॉजिटिव मरीज के आने के कारण कंटेन्मेंट जोन है घोषित

हालांकि फल सब्जी एवं खाद उर्वरक के होम डिलीवरी दुकानदारों द्वारा डिमांड के आधार पर की जा रही है। कंटेंटमेंट जोन के लोगों की प्रशासन से मांग है कि उनके जरूरतो को पूरा करने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाय। ताकि लोगों को आवश्यक सामान उपलब्ध हो सके और सरकारी निर्देशों का उल्लंघन भी नहीं हो पाये। विदित हो कि क्षेत्र के वंशीपुर गांव में तीन दिन पूर्व एक रिश्तेदार आया था जो कोरोना पॉजिटिव था। जिसके कारण शुक्रवार की शाम से ही प्रशासन द्वारा पूरे इलाको को सील कर दिया गया था।

किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने और न ही आने की दी गयी है अनुमति

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular