Monday, October 14, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारकरनामेपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंग्रेजी शराब लदी बोलेरो जब्त

करनामेपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंग्रेजी शराब लदी बोलेरो जब्त

भोजपुर जिले के करनामेपुर थाना पुलिस ने गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर मरिचइया डेरा के समीप से बोलेरो पर लदी 338.40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

Karnamepur Police: भोजपुर जिले के करनामेपुर थाना पुलिस ने गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर मरिचइया डेरा के समीप से बोलेरो पर लदी 338.40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

  • हाइलाइट : Karnamepur Police
    • मरिचइया डेरा के समीप से बोलेरो पर लदी 338.40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
    • शाहपुर थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने दी जानकारी

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के करनामेपुर थाना पुलिस ने गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर मरिचइया डेरा के समीप से बोलेरो पर लदी 338.40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। यह जानकारी शाहपुर थाने में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने दी।

Ankit
Guput

उन्होंने बताया कि करनामेपुर थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि बोलेरो वाहन पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही त्वरित कारवाई करते करनामेपुर थाना पुलिस ने शराब तस्कर का पीछा किया, लेकिन अंधेरे व कीचड़ का फायदा उठाते हुए तीन शराब तस्कर भागने में सफल हो गये।

Bijay singh

वही बोलेरो पर लदी 338.40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। करनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने इस संबंध में बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही तस्करों के सुराग लगाने में जुटी पुलिस छानबीन कर रही है।

- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!