Wednesday, May 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरकेशोपुर बकरी हत्याकांड में पैक्स अध्यक्ष समेत 23 नामजद

केशोपुर बकरी हत्याकांड में पैक्स अध्यक्ष समेत 23 नामजद

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव में गुरुवार को पूर्व के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या और मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Keshopur Bakari Murder : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव में गुरुवार को पूर्व के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या और मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

  • हाइलाइट : Keshopur Bakari Murder
    • दर्ज प्राथमिकी में एक अज्ञात को भी बनाया गया आरोपित
    • मृतक के भाई के फर्द बयान पर उदवंतनगर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
    • दर्ज प्राथमिकी में पूर्व के विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की कही गई है बात

Keshopur Bakari Murder आरा: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव में गुरुवार को पूर्व के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या और मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव निवासी स्व. सीताराम रजक के पुत्र नीतीश कुमार के फर्द बयान पर 23 लोगों को नामजद तथा एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है।

पुलिस के समक्ष दिए गये फर्द बयान के अनुसार उदवंतनगर के केशोपुर बकरी निवासी हरेंद्र चौधरी, चंदन चौधरी, सतेंद्र चौधरी, रास नारायण चौधरी, गोपाल चौधरी, संतोष चौधरी, सोनू चौधरी, रामबचन चौधरी, शिवबचन चौधरी, राम शंकर चौधरी, विजय चौधरी, रोहित चौधरी, संतोष चौधरी, सर्वजीत चौधरी, नीतीश चौधरी, मणिभूषण चौधरी, मुन्ना चौधरी, रामबाबू उर्फ दीपक चौधरी, श्याम बाबू, गुलशन चौधरी, शिवम चौधरी, गोविंद चौधरी, माला देवी एवं एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पढ़ें : पुलिस ने एनकाउंटर के बाद घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो आरोपियों को धर दबोचा

पुलिस के समक्ष दिए गए फर्द बयान में नीतीश कुमार ने कहा है कि 4 जुलाई को दोपहर में हमलोग अपने गांव के हरिजन सामुदायिक भवन बगीचे में बैठे थे। वहां पर मेरे भाई विरटंन राम, विकास कुमार उर्फ अंकित कुमार एवं चचेरे भाई अनिल कुमार भी बैठे थे। वहां पर गांव के सोहन राम एवं गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे वहां नामजद व अज्ञात आरोपित पहुंचे और चारों तरफ से घेर लिया।

उसके बाद उक्त सभी लोग हमलोगो पर पिस्तौल से फायरिंग करने लगे। हरेंद्र चौधरी की पत्नी माला देवी ललकारते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बोली की सभी को जान से मार दो। इतना पर हमलोग तथा विकास कुमार उर्फ अंकित कुमार की लाठी-डंडे एवं लोहे के रड से मारपीट करने लगे। गोपाल चौधरी अपने पिस्टल से विकास कुमार के सर पर वार कर दिया, जिससे उसका सर फट गया।

इसी बीच मेरे बड़े भाई विरंटन राम पर हरेंद्र चौधरी, गोपाल चौधरी, रमाशंकर चौधरी, विजय चौधरी, शिवबचन चौधरी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जिससे गोली उनके सर, पैर, पेट एवं ठेहुना पर लगा। वे वहीं पर छटपटा कर गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई।

घटना का कारण गुरुवार की सुबह के समय करीब 9 बजे चंदन चौधरी (पैक्स अध्यक्ष) धमकी देकर गया कि आज तुम लोगों का जान जाएगा। इसके पूर्व में भी हम लोगों के साथ मारपीट किया था। इस केस में सुलह के लिए अक्सर उपरोक्त सभी लोग दबाव बनाते थे, जिसका केस नंबर 398/22 दर्ज है। घटना को अंजाम देने के बाद कुछ बाद कुछ लोग आरा की तरफ भागे और कुछ लोग गांव की तरफ भाग निकले।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular