Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeजमीन के विवाद में देवर ने कमरे में सो रही भाभी को...

जमीन के विवाद में देवर ने कमरे में सो रही भाभी को मारी गोली

woman shot – Narayanpur Thana: भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में मंगलवार की रात जमीन के विवाद में देवर ने कमरे में सो रही अपनी भाभी को गोली मार दी।

  • हाइलाइट :-
    • जख्मी का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, मामले की छानबीन में जुटी
    • नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में मंगलवार की रात घटी घटना

खबरे आपकी woman shot – Narayanpur Thana आरा: भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में मंगलवार की रात जमीन के विवाद में देवर ने कमरे में सो रही अपनी भाभी को गोली मार दी। उसे दाहिने साइड सीने में दो गोली मारी गई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना इंचार्ज राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव निवासी जयराम यादव की 40 वर्षीया पत्नी सविता देवी है। घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

इधर, सविता देवी ने बताया कि कुछ दिनों से उनके देवर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर वह बराबर धमकी देता था की तुम अपने हिस्से की जमीन मुझे बेचदो। वरना मैं तुम्हें मार दूंगा। मंगलवार की रात जब वह अपने कमरे में सोई हुई थी। तभी वह अपने साला के साथ आया और दरवाजे के पीछे छिपकर उसे ताबड़तोड़ दो गोली मार दी

- Advertisment -

Most Popular