जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को किया गया डिस्चार्ज
जगदीशपुर सब डिविजनल अस्पताल स्थित केयर सेंटर में थे इलाजरत
आरा। भोजपुर में शुक्रवार को 11 लोग कोरोना विजेता बने। जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ ही कोरोना विजेता बनने वाले लोगों की संख्या 40 पहुंच गई है। इसके बाद उन्हें जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल स्थित ट्रीटमेंट सह केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके पहले कोरोना विजेता 11 लोगों को फूल माला देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें किट उपलब्ध कराया गया।
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
बता दें कि भोजपुर में 84 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें बड़हरा के युवक तथा तरारी के अधेड़ की कोरोना से मौत हो गयी। दोनो प्रवासी मजदूर थे। 40 लोग कोरोना विजेता बनें। जबकि जिले में 42 एक्टिव केस हैं।
भूकंप के झटके से लोग घरों से निकले बाहर
बड़ी खबर-भोजपुर में कोरोना के 20 और पॉजिटिव मरीज मिले, एक की मौत