Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में भीषण सड़क हादसाः एक ही परिवार के तीन लोगों की...

भोजपुर में भीषण सड़क हादसाः एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Kitapur Road Accident: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कीतापुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह घटी घटना

बोलेरो एवं ऑटो की सीधी भिड़ंत में ससुर, दमाद एवं नाती की मौत

जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

खबरे आपकी आरा। भोजपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कीतापुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह बोलेरो व ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो पर सवार ससुर, दामाद व नाती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मां-बेटी व ऑटो चालक समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

Kitapur Road Accident:घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम

घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़ फरार हो गया। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आरा- मोहनिया नेशनल हाईवे पर बभनियांव गांव तीनों शव को सड़क के बीचो-बीच रख चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया है। रोड जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है।

हादसे में ऑटो पर सवार मां-बेटी व चालक समेत आधा दर्जन जख्मी

Kitapur Road Accident
Kitapur Road Accident

इधर, सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार मृतकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी स्व.नगीना भगत के पुत्र हीरालाल भगत, रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घुसियां गांव व उनका दामाद ललन भगत, 5 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम कुमार है। वही जख्मियों में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घुसियां गांव निवासी व मृतक ललन भगत की पत्नी पूनम देवी,11 वर्षीया पुत्री पम्मी कुमारी, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी व ऑटो चालक महेंद्र राम का पुत्र रविंदर राम, पटना जिला के खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर लखनी बिगहा गांव निवासी तेतरी देवी, उसकी पुत्री नैना कुमारी एवं देवर पंकज कुमार है।

जख्मी तेतरी देवी ने बताया कि वह एक सप्ताह पूर्व अपनी बेटी नैना कुमारी एवं देवर पंकज कुमार के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव अपने मायके आई थी। वही मृतक ललन भगत अपनी पत्नी पूनम देवी, पुत्री पम्मी कुमारी एवं पुत्र पुरुषोत्तम कुमार के साथ बीते माह की 19 तारीख को अपने साले पप्पू कुमार के शादी में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव अपने ससुराल आए थे। आज सुबह जब सभी लोग ऑटो रिजर्व कर आरा आ रहे थे। उसी दौरान कीतापुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में हीरालाल भगत, दामाद ललन भगत एवं नाती पुरुषोत्तम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ललन भगत की पत्नी पूनम देवी,पुत्री पम्मी कुमारी व ऑटो चालक रविंद्र राम, पटना जिला के खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर लखनी बिगहा गांव निवासी तेतरी देवी, उसकी पुत्री नैना कुमारी एवं देवर पंकज कुमार जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular