Friday, April 26, 2024
No menu items!
HomeNewsकोईलवर पुल पर ड्यूटी के दौरान अवैध वसूली करने में चार जवान...

कोईलवर पुल पर ड्यूटी के दौरान अवैध वसूली करने में चार जवान निलंबित

Koilwar bridge-अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई

आरा। कोईलवर पुल (Koilwar bridge) पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली में चार जवानों पर गाज गिरी है। एसपी हरकिशोर राय ने चारों जवानों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही अवैध वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया। एसपी ने अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की है।

ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले दो लोग गिरफ्तार, भेजे गये जेल

23
23

बताया जा रहा है कि शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में कोईलवर पुल (Koilwar bridge) पर ट्रक चालकों से प्राइवेट लोगों द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी। इसका वीडियो वायरल हो गया था। मामला एसपी तक पहुंचा, तो जांच के बाद एसपी ने वसूली के समय ड्यूटी पर तैनात चार जवानों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही वसूली करने वाले दोनों लोगों की पहचान कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया। उसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है। बता दें कि तीन रोज पूर्व एसपी ने शहर के पूर्वी गुमटी के समीप कर्तव्यहीनता के आरोप में एक एएसआई व दो जवानों को निलंबित कर दिया था।

शाहपुर के सहजौली में फुटबॉल का महामुकाबला,यूपी के वाराणसी बनाम बिहार के पटना की टीम के बीच होगा मैच

जाप के प्रदेश नेता और माले के चर्चित पूर्व नेता के बेटे को भी नोटिस

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!