Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeप्रसिद्ध व्यक्तिक्षत्रिय स्कूल के ख्यातिलब्ध शिक्षक केशव बाबू का निधन, शोक

क्षत्रिय स्कूल के ख्यातिलब्ध शिक्षक केशव बाबू का निधन, शोक

Keshav Babu – पीएमसीएच में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस

आरा शहर के हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू विद्यालय के पूर्व शिक्षक केशव प्रसाद सिंह (Keshav Babu) का शनिवार को असमायिक निधन हो गया। उन्होंने पीएमसीएच अंतिम सांस ली। वे 75 वर्ष के थे तथा पिछले 1 साल से बीमार चल रहे थे। उनका पार्थिव शरीर को आरा जगदेव नगर स्थित उनके आवास लाया गया। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सीताराम सिंह, बृज बिहारी सिंह, नुनु बाबू झा, सुमन्त प्रसाद सिंह, बीडी शर्मा, रामराज सिंह, विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ के संयोजक अमरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, नीलेश कुमार गुल्लू, विमलेंदु कुमार, निखिल कुमार, अनिल कुमार सिंह, राजीव रंजन, जयप्रकाश सिंह, पवन कुमार पांडे, मनीष कुमार, रितेश कुमार समेत अन्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

75 साल के केशव प्रसाद सिंह (Keshav Babu) मूल रूप से भोजपुर जिले के तरारी थाना अंतर्गत महेशडीह गांव के रहने वाले थे। वे डिहरी उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे। केशव प्रसाद सिंह ने 1972 से 1995 तक यानी 23 वर्षों की अवधि तक आरा के हित नारायण क्षत्रिय विद्यालय में बतौर सामाजिक शिक्षक अपनी सेवा दी थी और वह छात्रों के बीच अपने भूगोल ज्ञान को लेकर काफी लोकप्रिय थे।अपने पीछे वो एक पुत्र और चार पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार बक्सर के मुक्ति धाम में किया गया।

डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन

Perhap Bhojpur – सहार थाना के पेरहाप पश्चिम टोला में युवक को सरेशाम गोलियों से भून डाला

देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular