Wednesday, December 6, 2023
No menu items!
HomeबिहारArrahआरा नगर निगम के बुलडोजर राज का होगा पुरजोर विरोध- क्यामुद्दीन अंसारी

आरा नगर निगम के बुलडोजर राज का होगा पुरजोर विरोध- क्यामुद्दीन अंसारी

Kyamuddin Ara – Bulldozer rule: आरा विधानसभा महागठबंधन के प्रत्याशी रहें भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा की बड़े रुसुख वाले लोगों का जरनेटर भी सड़क किनारे लगवा कर निगम प्रशासन चलवाता है और बुलडोजर फुटपाथी और गरीब दुकानदारों पर चलवाता है, जो घोर निन्दनीय हैं।

  • हाइलाइट
    • वेन्डर जोन के बदले प्रत्येक तीन माह पर फुटपाथी दुकानदारों परचलता है बुलडोजर
    • बड़े लोगों का जरनेटर सड़क पर और बुलडोजर चलता है फुटपाथी दुकानदारों पर

Kyamuddin Ara – Bulldozer rule आरा: भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सह इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा नगर निगम प्रशासन, वेन्डर जोन बनाने की बात करता है और दूसरी तरफ प्रत्येक तीन माह पर फुटपाथी दुकानदारों पर बुलडोजर चला देता है। हम इस निगम के बुलडोजर राज का पुरजोर विरोध करते है।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

आरा विधानसभा महागठबंधन के प्रत्याशी रहें भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा की सड़क किनारे जमीन का अतिक्रमण कर पेशाबखाना बनवाकर ताला जड़ दिया गया है। बड़े रुसुख वाले लोगों का जरनेटर भी सड़क किनारे लगवा कर निगम प्रशासन चलवाता है और बुलडोजर फुटपाथी और गरीब दुकानदारों पर चलवाता है, जो घोर निन्दनीय हैं। बुलडोजर राज के खिलाफ आम लोगों को आगे आना होगा।

- Advertisment -

Most Popular