Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeधर्मसेमरिया गांव में लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी के आगमन पर भव्य स्वागत

सेमरिया गांव में लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी के आगमन पर भव्य स्वागत

Lakshmi Prapanna Jiyar Swami: जीयर स्वामी ने कहा कि गलत कार्य करने पर बलशाली को भी पराजय का सामना करना पड़ता है और उसका नाश तय है

Bihar/Ara/Shahpur: शाहपुर प्रखंड के ओझा सेमरिया गांव में लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी के आगमन पर बड़ी संख्या में लोगों ने जयकारे के बीच भव्य स्वागत किया गया। हाथी-घोड़े व वाहनों के काफिले के बीच सेमरिया पहुंचे। प्रवचन के दौरान जीयर स्वामी ने कहा कि गलत कार्य करने पर बलशाली को भी पराजय का सामना करना पड़ता है और उसका नाश तय है।

BK

जीयर स्वामी ने कहा कि सीता का हरण कर ले जाने पर राम-रावण का युद्ध हुआ, जिसमें रावण व कुंभकर्ण जैसे शक्तिशाली योद्धाओं को भगवान श्रीराम ने मार गिराया। लेकिन इनसे शक्तिशाली मेघनाथ था, जिसने तपस्या कर तीनों लोक को वश में कर लिया था। इस शक्तिशाली वीर योद्धा को लक्ष्मण ने मार गिराया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

उन्होंने कहा (Lakshmi Prapanna Jiyar Swami) कि संत का समाचार नहीं पूछना चाहिए। संत से पूछना चाहिए मंगल है न। भजन करना चाहिए। प्रवचन कार्यक्रम सुनने को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। कार्यक्रम में अयोध्या नाथ जी महराज, बैकुंठ दास जी महाराज के अलावा कई संत-महात्मा के आगमन से पूरा इलाका धन्य हो गया है।

प्रवचन कार्यक्रम को सफल बनाने में हीरा ओझा, पप्पू ओझा, वीरेंद्र ओझा, मुखिया भरत जी ओझा, रमेश ओझा, लक्ष्मी ओझा, संजय ओझा सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular