Monday, July 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराडिजिटल कृष्ण लीला को लेकर आरा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

डिजिटल कृष्ण लीला को लेकर आरा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

आरा शहर के रामलीला मैदान में पांच दिवसीय डिजिटल कृष्ण लीला के आयोजन को लेकर रविवार को श्री कृष्ण लीला समिति के तत्वावधा में भव्य नगर भ्रमण सह शोभायात्रा निकाली गई।

Krishna Leela Procession: आरा शहर के रामलीला मैदान में पांच दिवसीय डिजिटल कृष्ण लीला के आयोजन को लेकर रविवार को श्री कृष्ण लीला समिति के तत्वावधा में भव्य नगर भ्रमण सह शोभायात्रा निकाली गई।

  • हाइलाइट्स: Krishna Leela Procession
    • गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़े के बीच निकाली गई श्रीकृष्ण लीला समिति की शोभायात्रा
    • शहरवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा नगर भ्रमण सह झांकी
    • वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद की टीम द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी

आरा: शहर के रामलीला मैदान में पांच दिवसीय डिजिटल कृष्ण लीला के आयोजन को लेकर रविवार को श्री कृष्ण लीला समिति के तत्वावधा में भव्य नगर भ्रमण सह शोभायात्रा निकाली गई। संध्या साढे चार बजे से शहर के गांगी सूर्य मंदिर से आरम्भ हुई, जिसमें वैष्णवी कला मंच मुरादाबाद यूपी की टीम अपनी कलाकारी का बेजोड नमूना पेश किया। नगर भ्रमण गांगी सूर्य मंदिर से शुरू होकर पुरानी अदालत पड़ाव, चौक आर्य पथ, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज मोड, बड़ी मठिया, महादेव रोड़, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड, डींस टैंक गोलंबर होते हुए रामलीला मैदान पहुंची।

झांकी को देखने के लिए सड़क के दोनों और लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी। लोगों ने जयकारे लगाकर कलाकारों एवं श्रीकृष्ण भक्तों का स्वागत किया। इस दौरान झांकी में शामिल लोगों पर फूल भी बरसाए गए। शोभायात्रा में शामिल लोगों में श्री कृष्ण लीला समित के संरक्षक मंडल के पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश, अजय प्रसाद, सत्यनारायण व्याहुत, सलाहकार मंडल में डॉ. कृष्ण कुमार (पत्रकार), डॉ. अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह (होटल आरा ग्रांड), संतोष सोनी, सुमित सरावगी, अमीत कुमार उर्फ भोलू, रतन प्रताप सिंह, आशुतोष जलान, अमरदीप कुमार जय, छोटू सिंह, चंदन तिवारी, मुख्य कमिटी के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, आलोक अंजन, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुड्डू, मुन्नू सिंह, विशाल सिंह, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, विभु जैन, अभिषेक चौरसिया, प्रिंस सिंह, सन्नी शाहाबादी, अमित पांडेय, विजय हिंदू, राहुल बदलानी, डाॕ. विकास कुमार, अजय कुमार, महासचिव आदित्य विजय जैन, सचिव जितेंद्र व्याहूत, पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, राहुल चौरसिया, राजीव रंजन, विकास कुमार, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, सह कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर, प्रतीक चंद्रवंशी, राजीव कुमार गुड्डू, अभिजीत आनंद, प्रतिक राज (युवा अध्यक्ष), अमरेन्द्र कुमार उर्फ छोटू स्वागत समिति के निशांत नैय्यर उर्फ राजन नैय्यर, राहुल चौरसिया, विशाल गुप्ता, विशाल सिंह एवं आलोक अंजन, सुरक्षा एवं मैदान व्यवस्था के संयोजक राजेश कुमार, सुजीत सिंह, रणवीर, संतोष पब्लिसिटी, भोला प्रसाद, रोहित केसरी, सोनू, सुनील कुमार, अनिल कुमार शामिल रहें‌। अध्यक्ष प्रेम पंकज ने बताया कि श्री कृष्ण लीला समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन समाज के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एक अलग मंच बनाया जाएगा।

पुलिस-प्रशासन दिखा चौकस
श्री कृष्ण लीला समिति द्वारा डिजिटल श्री कृष्ण लीला को लेकर रविवार को नगर भ्रमण सह झांकी निकाली गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन चौकस दिखा। झांकी के साथ-साथ पुलिस के अफसर एवं जवान चल रहे थे। आगे- आगे ट्रैफिक पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुई थी।

श्रद्धालु भक्तों के बीच पेयजल का हुआ वितरण
श्री कृष्ण लीला समिति द्वारा निकाली गईं नगर भ्रमण सह झांकी को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान झांकी में शामिल भक्तों का जगह-जगह स्वागत किया गया। उनके लिए पेयजल की व्यवस्था की गई। शहर के चौक आर्य पथ पर घुन्सी राम धर्मशाला के समीप, महादेवा रोड में डॉक्टर पीसी कंप्यूटर सेंटर के पास, टाउन स्कूल के पास शोभा यात्रा में शामिल लोगो के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई ।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular