Haswadih Accident: बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसवाडीह गांव स्थित नरैना गढ़ के समीप रविवार की देर रात स्कॉर्पियो ने सवारियों से भरी से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
- हाइलाइट : Haswadih Accident
- जख्मियों में एक इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- पीरो थाना क्षेत्र के हसवाडीह गांव स्थित नरैना गढ़ के समीप रविवार की देर रात घटी घटना
आरा/पीरो: बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसवाडीह गांव स्थित नरैना गढ़ के समीप रविवार की देर रात स्कॉर्पियो ने सवारियों से भरी से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पर सवार एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों द्वारा तीनों का इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। जबकि दो का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के पीरो गांव वार्ड नंबर पांच निवासी जितेंद्र तिवारी का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस तिवारी उर्फ चुलबुल तिवारी है। वह इंटर का छात्र था। जबकि जख्मियों में पीरो थाना क्षेत्र के पीरो गांव के निवासी मो.अफरीदी, रोहित कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के ठकुरी गांव निवासी सूर्यवंश कुमार शामिल है।
इधर, मृत छात्र के जीजा दिनेश पांडेय ने बताया कि सभी रविवार को धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव निवासी अमन कश्यप की बहन की बारात में शामिल होने के लिए उसके गांव गए थे। रविवार की देर रात सभी ऑटो रिजर्व पर वापस पीरो लौट रहे थे। उसी दौरान हसवाडीह गांव स्थित नरैना गढ़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम स्कॉर्पियो ने उनके ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।