Friday, May 3, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरतिलक समारोह में मछली-चावल खाने से डेढ़ दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ी

तिलक समारोह में मछली-चावल खाने से डेढ़ दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ी

भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भौराही टोला गांव में शुक्रवार की रात एक तिलक समारोह में मछली-चावल खाने से डेढ़ दर्जन लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई।

Bhaurahi Tola: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भौराही टोला गांव में शुक्रवार की रात एक तिलक समारोह में मछली-चावल खाने से डेढ़ दर्जन लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई।

  • हाइलाइट :- Bhaurahi Tola
    • फूड प्वाइजनिंग से तबीयत खराब होने की कही जा रही बात
    • गंभीर हालत में सभी लोगों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
    • जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भौराही टोला गांव में शुक्रवार की रात बेटी घटना

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भौराही टोला गांव में शुक्रवार की रात एक तिलक समारोह में मछली-चावल खाने से डेढ़ दर्जन लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई। पीडित लोगौ को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

जानकारी के अनुसार पीड़ित लोगों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भौराही टोला गांव निवासी मंजय सिंह की पत्नी सविता देवी, विजेश्वर सिंह की पत्नी प्रभावती देवी, सरोज कुमार की पत्नी पूजा देवी, स्व. झगड़ू सिंह के पुत्र विमल यादव, नरेश यादव की पत्नी संजू देवी, मंजय यादव यादव की पत्नी मोटरी देवी, काशी सिंह की पुत्री रिया कुमारी, पप्पू यादव की पत्नी मानती देवी, पुत्र आयुष कुमार, भरत सिंह का पुत्र पिंटू कुमार, अक्षय लाल यादव की पत्नी नीतू देवी, आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव निवासी वीर बहादुर यादव की पुत्री निशा कुमारी, स्व.नारायण यादव के पुत्र गर्जन यादव, वीर बहादुर यादव, बाजवा पर गांव निवासी बूचूल यादव एवं असुधन गांव निवासी सरयू का पुत्र बिजेश्वर यादव एवं चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव निवासी सीमा कुमारी शामिल है।

इधर, असुधन गांव निवासी बिजेश्वर यादव ने बताया कि बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव से तिलक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भौराही टोला गांव आई थी। सभी लोग भी उसी तिलक समारोह में शामिल होने के लिए भौराही टोला गए थे। तिलक में मछली एवं चावल बना था मछली खाने के कुछ देर बाद ही सभी लोगों को उल्टी, दस्त एवं पेट में दर्द होने लगा। देखते ही देखते सभी लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

पढ़ें :- जगदीशपुर की ताजा खबर, Jagdishpur के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!