Friday, May 3, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpurशाहपुर नपं की निष्क्रियता का आइना है वार्ड-08, विधायक ने उठाई थी...

शाहपुर नपं की निष्क्रियता का आइना है वार्ड-08, विधायक ने उठाई थी आवाज

शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड 08 के इस क्षेत्र में जहां सब्जी की फसले लहलहाती थी वहां अब नाली का पानी फैला हुआ है। बारिश होने के बाद ये पूरा क्षेत्र तालाब बन जाता है। पानी निकासी की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है।

Shahpur NP- Ward-08: शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड 08 के इस क्षेत्र में जहां सब्जी की फसले लहलहाती थी वहां अब नाली का पानी फैला हुआ है। बारिश होने के बाद ये पूरा क्षेत्र तालाब बन जाता है। पानी निकासी की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है।

  • हाइलाइट :- Shahpur NP- Ward-08
    • 2007 की तस्वीर के बदले 2024 में स्थिति ज्यादा खराब
    • बिहार विधानसभा में माननीय विधायक ने उठाई थी आवाज
    • लापरवाह पूर्व कार्यपालक के जबाब का खमियाजा भोग रही वार्ड 08 की जनता

Shahpur NP- Ward-08 आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत की निष्क्रियता का सबसे बड़ा आइना है वार्ड संख्या 08 का इलाका। पानी की निकासी पर ध्यान न दिए जाने से जहां कभी सब्जी की फसले लहलहाती थी, वही अब नाली का पानी पूरे खेतों में फैला रहता है। इस बारे में लोग कई बार नगर पंचायत से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई ध्यान देने को तैयार नहीं।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

साल 2007 में जब शाहपुर नगर पंचायत का पहला चुनाव हुआ था तब सभी को खुशी थी। लोगों को लगा था कि गांव की तस्वीर बदल जाएगी। शहर की तरह सुविधाएं उपलब्ध होंगी लेकिन धीरे-धीरे उम्मीद निराशा में बदलती जा रही है। शाहपुर के हालत देखने से लगता है की 2007 की तस्वीर के बदले 2024 में स्थिति ज्यादा खराब है।

नगर पंचायत के वार्ड 08 के इस क्षेत्र में जहां सब्जी की फसले लहलहाती थी वहां अब नाली का पानी फैला हुआ है। बारिश होने के बाद ये पूरा क्षेत्र तालाब बन जाता है। पानी निकासी की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। बारिश होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है। ऐसा लगता है जैसे तालाब में घर बने हों।

वही इस मामले को लेकर शाहपुर के माननीय विधायक राहुल तिवारी के द्वारा बिहार विधानसभा में भी आवाज उठाई गई लेकिन शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सरकार को भेजे गए जबाब के कारण माननीय मंत्री ने विधानसभा में माननीय विधायक के प्रश्न का जो उतर दिया, इससे शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी की लापरवाही उजागर होती है । इनके दिग्भ्रमित जबाब का खामियाजा शाहपुर नगर वार्ड 08 की जनता आज भी भोग रही है।

बिहार विधान सभा में माननीय विधायक के तारांकित प्रश्न

बिहार विधान सभा में तारांकित प्रश्न कर माननीय विधायक राहुल तिवारी ने मंत्री ,नगर विकास एवं आवास विभाग से यह पूछा था की क्या यह बात सही है कि भोजपुर जिला के शाहपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 08 में साल में लगभग 8-9 महिने जल जमाव बना रहता है। जिसके कारण कई बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहती है । यदि हां ,तो सरकार उक्त वार्ड में जल जमाव से निजात दिलाने का विचार रखती है, नहीं तो क्यों ?

उत्तरदाता तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

माननीय विधायक के तारांकित प्रश्न के उत्तरदाता तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (नगर विकास सह आवास विभाग मंत्री) ने कहा की शाहपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के पत्रांक 177 दिनांक 25/02/2022 के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 08 में मानसून के दिनों में अतिवृष्टि होने से भूमि का सतह नीचे रहने के कारण कुछ क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या होती है। इस जल जमाव को नगर पंचायत द्वारा पंपिंग मशीनों, JCB, मैनुअल लेबरों तथा कच्चे नाले बनाकर दूर किया जाता है । जल जमाव वाले क्षेत्रों में बीमारियों के फैलने से रोकने के लिए नियमित रूप से ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव ,मच्छर मारने की दवा का छिड़काव तथा फांगिंग किया जाता है।

वस्तुस्थिति यह है कि आत्मनिर्भर बिहार के साथ सात निश्चय-2 के अन्तर्गत सभी नगर निकायों में आवश्यकतानुसार स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना का कार्यान्वयन कराया जाना है। योजना के कार्यान्वयन हेतु प्राथमिकता निर्धारण किया गया है, जिसके अन्तर्गत राज्य के सभी नगर निगम एवं जिला मुख्यालय में अवस्थित नगर निकाय क्षेत्र में योजना के कार्यान्वयन के बाद शेष नगर निकायों में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना का कार्यान्वयन कराया जाना है। इसी क्रम में भविष्य में नगर पंचायत, शाहपुर क्षेत्र के लिए भी स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना का कार्यान्वयन राशि की उपलब्धता के आलोक में प्राथमिकता के अनुसार कराये जाने पर विचार किया जायेगा।

पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पंचायत की नकामी को छुपाकर भेजा जबाब

वही शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सरकार को भेजा गया जबाब हकीकत से कम करके दिखाया गया है। वस्तुस्थिति यह है की आंशिक वार्डों को छोड़कर वार्ड 5,6,8,9 के घरों से निकलने वाला नाली का पानी इस क्षेत्र में गिरता है। वार्ड -08 के जल निकासी के रास्तों को अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसके कारण गंदा पानी पूरे क्षेत्र में फैला रहता है। अतिक्रमण का आलम यह है की बिना नक्शा पास कराये लोगों ने घर बनाकर जल निकासी वाले रास्ते को बंद कर दिया है। इसकी वजह से पूरे साल जल जमाव की स्थिति रहती है। नगर पंचायत की नकामी छुपाकर पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा केवल मानसून के दिनों में अतिवृष्टि होने से जल जमाव की समस्या होने की बात कहना हकीकत से परे है। सरकार को भेजे गए दिग्भ्रमित जबाब का खमियाजा शाहपुर नगर पंचायत वार्ड 08 की जनता भोग रही है।

पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, Shahpur के ब्रेकिंग न्यूज In Hindi

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!