Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाविद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से चचेरे भाई-बहन की मौत,...

विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से चचेरे भाई-बहन की मौत, दो घायल

बहन को बचाने के चक्कर में चचेरे भाई की गई जान

Khakho Bandh: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के खाखो बांध गांव में गुरुवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई।

  • हाइलाइट्स: Khakho Bandh
    • बहन को बचाने के चक्कर में चचेरे भाई की गई जान
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनों ने रास्ते में तोड़ा दम
    • घायलों में एक का बिहिया पीएससी में कराया जा रहा इलाज
    • बिहिया थाना क्षेत्र के खाखोबांध गांव में गुरुवार की सुबह घटी घटना

Khakho Bandh आरा/बिहिया: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के खाखो बांध गांव में गुरुवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उन्हें बचाने के क्रम में गांव के ही दो युवक घायल हो गए। इसमें एक का इलाज बिहिया पीएचसी में कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

जानकारी के अनुसार मृतकों में बिहिया थाना क्षेत्र के खाखो बांध गांव निवासी नंदन यादव की 16 वर्षीया पुत्री कविता कुमारी एवं उसी गांव निवासी केदार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार शामिल है। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं। दोनों इंटर के विद्यार्थी थे। जबकि घायलों में बिहिया थाना क्षेत्र के खाखोबांध गांव निवासी राज कुमार यादव का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार एवं स्व.लाल बहादुर यादव का 20 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शामिल है।

इधर, मृतक के भाई गुड्डू कुमार ने बताया कि खेत में बोरिंग लाइट कनेक्शन का तार टूट कर गिर पड़ा था। गुरुवार की सुबह जब उसकी चचेरी बहन कविता कुमारी शौच करने गई, तो वह उसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गई और अधमरा अवस्था में खेत पड़ी हुई थी।

जब उसका भाई पप्पू कुमार खेत की ओर गया तो उसने उसे वहां पड़ा देखा तो वह उसे उठाने गया। तभी वह भी करंट की चपेट में आ गया। जब उसके भाई पप्पू कुमार को बचाने के लिए गांव के ही दीपक कुमार और संतोष कुमार गए, तो वह भी करंट की चपेट में आ गए और घायल हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा पप्पू कुमार एवं कविता कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। व

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular