Thursday, November 21, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर में कुआं में डूबने से सीम विक्रेता की मौत, घर में...

भोजपुर में कुआं में डूबने से सीम विक्रेता की मौत, घर में कोहराम

गजराजगंज थाना क्षेत्र के मसाढ़ टोला गांव स्थित भक्ति मां स्थान के पास गुरुवार की सुबह घटी घटना

Masadh News : गजराजगंज थाना क्षेत्र के मसाढ़ टोला गांव के भक्ति मां स्थान स्थित कुंआ में गिरने से एक सीम विक्रेता की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।

  • हाइलाइट :-Masadh News
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • गजराजगंज थाना क्षेत्र के मसाढ़ टोला गांव स्थित भक्ति मां स्थान के पास गुरुवार की सुबह घटी घटना

आरा: भोजपुर जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के मसाढ़ टोला गांव के भक्ति मां स्थान स्थित कुंआ में गिरने से एक सीम विक्रेता की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैठानपुर गांव वार्ड नंबर-5 निवासी स्व. गोरखनाथ महतो के 67 वर्षीय पुत्र देवनाथ महतो है। वह पेशे से सिम विक्रेता थे। गांव-गांव घूम कर सीम बेचते थे।

इधर, मृतक के बेटे अखलेश ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति गुरुवार की सुबह भी मसाढ़ टोला गांव में सीम बेचने गए थे। जब वह मसाढ़ टोला गांव के भक्ति मां स्थान के समीप कुंआ के पास पहुंचे। तभी उनका पैर फिसल गया और वह कुंआ में गिर कर डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जब उन्हें कुंआ में गिरा देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी।

सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को कुएं से बाहर निकल गया। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया।

बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व चार बहन में छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी फुलवंती देवी व तीन पुत्र अखलेश, डब्लू एवं सोनू है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतक की पत्नी फुलवंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular