Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurएक साल पहले हुई थी शादी, उजड़ गया पत्नी का सुहाग

एक साल पहले हुई थी शादी, उजड़ गया पत्नी का सुहाग

भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के बदरी के टोला गांव के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सगे भाई समेत तीन को जोरदार टक्कर मार दी।

Sundarpur Kori news: भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के बदरी के टोला गांव के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सगे भाई समेत तीन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे एक युवक की मौत हो गई।

  • हाइलाइट :-Sundarpur Kori news
    • बहन के लड़का देखने जा रहे बाइक सवार तीन को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौत
    • जख्मियों में एक इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

आरा: भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के बदरी के टोला गांव के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सगे भाई समेत तीन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं जख्मियों में एक को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कोरी गांव निवासी सुदामा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सहेंद्र सिंह है। वह पेशे से मजदूर था। जबकि जख्मियों में सुन्दरपुर कोरी निवासी स्व. लाल मोहर सिंह के 40 वर्षीय पुत्र उमेश सिंह एवं 35 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इधर, दिनेश यादव ने बताया कि वह अपने बड़े भाई उमेश सिंह व चचेरे भाई सहेंद्र सिंह के साथ अपनी भतीजी का लड़का देखने बाइक द्वारा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के विशंभरा गांव गए थे। लड़का देखने के बाद तीनों बाइक द्वारा वापस गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में सहेंद्र सिंह ही बाइक चला रहा था। उसी दौरान बदरी पर के टोला गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए अगिआंव पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी सहेंद्र सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं जख्मी उमेश सिंह को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया। जबकि जख्मी उनके छोटे भाई दिनेश यादव का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular