Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeराजनीतपूर्व मुखिया को गोली मारने सहित दो मामलों में वांटेड नेता गिरफ्तार

पूर्व मुखिया को गोली मारने सहित दो मामलों में वांटेड नेता गिरफ्तार

LJP Leader Premchand arrested: जगदीशपुर थाना के कुसुम्‌हां गांव में छापेमारी कर आयर पुलिस ने पकड़ा

जमीन विवाद को ले मारपीट और अपहरण में लोजपा नेता पहले भी जा चुके हैं जेल

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर के आयर थाना क्षेत्र के कुसुम्हां गांव में छापेमारी कर पुलिस ने जमीन विवाद में फायरिंग और जगदीशपुर में एक पूर्व मुखिया को गोली मारने में वांटेड लोजपा नेता प्रेमचंद यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने बुधवार की रात उनको गिरफ्तार कर लिया। लोजपा नेता कुसुम्हां गांव के रहने वाले हैं और पारस गुट के युवा जिलाध्यक्ष बताये जा रहे है। वह पिछले सितंबर माह से ही फरार चल रहे थे।

LJP Leader Premchand arrested:पूर्व मुखिया गयानाथ यादव को गोली मारने का है आरोप

आयर थानाध्यक्ष के अनुसार प्रेमचंद यादव द्वारा पिछले साल सात नवंबर को कुसुम्हा गांव में जमीन विवाद को मारपीट और राइफल से फायरिंग जा रही थी। पुलिस के पहुंचने पर राइफल फेंक कर भाग गये थे। उसे लेकर उनके खिलाफ आयर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसके अलावे उन पर आरा-मोहनियां हाईवे पर जगदीशपुर के नारायणपुर के समीप 24 अगस्त को पूर्व मुखिया गयानाथ यादव को गोली मारने का आरोप है। उस मामले में प्रेमचंद यादव को मास्टर माइंड बताया गया था।

थानाध्यक्ष के अनुसार पिछले साल ही 16 जुलाई को प्रेमचंद यादव द्वारा जमीन विवाद में भड़सरा निवासी एक व्यक्ति को अगवा कर लिया गया था। पुलिस की दबिश पर उसने उस व्यक्ति को आयर थाने में सौंप दिया था। उस मामले में प्रेमचंद यादव को जेल भेजा गया था। उसके बाद जमानत पर आने के बाद प्रेमचंद यादव द्वारा दो घटनाओं को अंजाम दिया गया। बता दें कि पिछले साल प्रेमचंद यादव को भी गोली मारी गयी थी। इधर, गिरफ्तारी के बाद जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन और थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा भी पूछताछ की गयी।

- Advertisment -

Most Popular