Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानलोडेड देसी पिस्टल के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

लोडेड देसी पिस्टल के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

आरा। धोबहां ओपी क्षेत्र के तेतरियां गांव में छापेमारी कर पुलिस ने हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह तेतरियां गांव निवासी राजनारायण मिश्रा है। उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गयी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

दवा, सुधा डेयरी, किराना एवं अन्य आवश्यक सामाग्रियों की दुकानों को खोलने की अनुमति

ओपी इंचार्ज लक्ष्मी पटेल को बुधवार की दोपहर तेतरियां गांव में एक युवक के पिस्टल लेकर घुमने की सूचना मिली। उस आधार पर ओपी इंचार्ज ने गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसे ले राजनारायण मिश्रा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के अनुसार उस पर पहले से भी मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे हथियार के बारे में जानकारी ले रही है।

- Advertisment -

Most Popular