Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeसोना लूट में लुटेरों के करीब पहुंची पुलिस, मिला अहम क्लू

सोना लूट में लुटेरों के करीब पहुंची पुलिस, मिला अहम क्लू

Loot in Laxmi Jewelers Circuit House Arrah – लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान लूटकांड

लुटेरों की धरपकड़ को लेकर शहर सहित अन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ चल रही छापेमारी

Republic Day
Republic Day

सीसीटीवी फुटेज से लूट में शामिल लुटेरों और गैंग की हुई पहचान

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सोमवार की शाम सर्किट हाउस के पास आभूषण दुकान में हुई थी लूट

खबरे आपकी आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट के मामले में पुलिस को अहम क्लू हाथ लगे हैं। उसके जरिये पुलिस लुटेरों के करीब पहुंच गयी है। अब गिरफ्तारी बाकी है। इसे लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। शहर सहित अन्य ठिकानों पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। इस क्रम में बुधवार को भी शहर में कई जगहों पर छापेमारी की गयी। हालांकि अबतक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

सीसीटीवी फुटेज से लूट में शामिल लुटेरों और गैंग की हुई पहचान

Loot in Laxmi Jewelers सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस लूटकांड में शामिल गैंग और लुटेरों की पहचान में जुटी है। इसी क्रम में पुलिस को एक गिरोह पर संदेह हुआ। अब पुलिस उस गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी गयी है। सूत्रों की मानें तो लाइनर और लूटपाट में शामिल कुछ अपराधियों को चिन्हित भी किया गया है। इधर, लुटेरों द्वारा पुलिस को बचने के लिये के वारदात के समय मोबाइल भी बंद कर लिये जाने की बात कही जा रही है। ताकि मोबाइल सर्विलांस के जरिये भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके।

पढ़ें – आरा सर्किट हाउस के समीप आभूषण व्यवसायी को बंधक बना करीब साढ़े छह लाख के जेवर लूट

पढ़ें – शाहपुर के ज्ञानस्थली स्कूल के समीप से दो माह पूर्व लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया

Laxmi Jewelers Loot Ara
आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास लक्ष्मी ज्वेलर्स लूटकांड

सोमवार की शाम सर्किट हाउस के पास आभूषण दुकान में हुई थी लूट

बता दें कि सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे सर्किट हाउस के पास एक आभूषण दुकान (Loot in Laxmi Jewelers) में हथियार के बल पर करीब साढ़े छह लाख के गहने लूट लिये गये थे। लूट में सात अपराधियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। आभूषण दुकान के अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज में सभी अपराधियों के चेहरे भी कैद हो गये हैं। इसमें पांच लुटेरे एक ही बाइक पर सवार होकर भागते देखे जा रहे हैं। सभी के चेहरे गमछे से बंधे हुये हैं।  घटना के बाद से ही एसपी राकेश कुमार दूबे के निर्देश पर चीता, डीआईयू और नवादा सहित अन्य कुछ थानों की पुलिस छापेमारी में जुटी है।

पढ़ें – पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

पढ़ें – बिहार में दो पक्षो में हिंसक झडप, तीन की मौत-डीएम, एसपी समेत अन्य अफसरो ने संभाली कमान

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular