Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeरिटायर एएसआई से झपट्टा मार तीन लाख ले भागे बदमाश

रिटायर एएसआई से झपट्टा मार तीन लाख ले भागे बदमाश

Looted money in shahpur:एसबीआइ से रुपये निकासी कर डाक्टर के पास जा रहे थे रिटायर्ड एएसआई

खबरे आपकी बिहार/आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर में सोमवार के दिन दहाड़े रिटायर एएसआई से बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह के सदस्यो ने तीन लाख रुपये छीन लिया। बताया जा रहा है कि करनामेपुर ओपी क्षेत्र के देवमलपुर गांव निवासी हरेराम पासवान सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे शाहपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से तीन लाख रुपये की निकासी कर बनाही रोड में एक चिकित्सक के पास इलाज के लिए जा रहे थे।

Looted money in shahpur:थानाध्यक्ष ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, लगाया वाहन चेकिंग

Looted money in shahpur

इसी दौरान शाहपुर-बनाही पथ पर थाना के समीप ट्रांसफार्मर के करीब बाइक पर सवार उच्चको ने उन्हें धक्का मारा और रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित रिटायर एएसआई हरेराम पासवान ने स्थानीय थाने में पहुंचकर अपनी व्यथा को सुनाई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बनाही पथ पर लगे कई सीसीटीवी कैमरा जांच कर बाइक सवार लुटरे की पहचान में जुटे रहे। अलर्ट करने के साथ ही साथ आरा-बक्सर मेन रोड सहित कई मार्गो पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गयी। थानाध्यक्ष द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है ताकि उसका कुछ सुराग मिल सके।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular