Janshakti Janata Dal: तेजप्रताप ने भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिहिया प्रखंड के दोघरा गांव के निवासी मदन यादव को अपनी पार्टी का प्रथम प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।
- हाइलाइट: Janshakti Janata Dal
- मदन यादव ने तेजप्रताप को सच्चा और एक अच्छा इंसान बताया
- अपने भाषणों में हमेशा कहते हैं कि “पूरा बिहार ही मेरा परिवार है
पटना। बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिससे राज्य की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है। इस परिदृश्य में, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र, तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग होकर एक नए दल का गठन किया है। उन्होंने अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा की है। तेजप्रताप ने भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिहिया प्रखंड के दोघरा गांव के निवासी मदन यादव को अपनी पार्टी का प्रथम प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।
खबरें आपकी से वार्तालाप में, जनशक्ति जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ‘जनशक्ति जनता दल’ पूरी शक्ति के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य तेज प्रताप यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। उनका मानना है कि बिहार की जनता भी तेज प्रताप यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। मदन यादव ने तेजप्रताप को सच्चा और एक अच्छा इंसान बताया है, जो अपने भाषणों में हमेशा कहते हैं कि “पूरा बिहार ही मेरा परिवार है।”



