ठेकेदार हत्याकांड का मुख्य आरोपित सह शूटर गिरफ्तार, अब एक आरोपित की तलाश
हसनबाजार ओपी पुलिस ने आरोपित को दबोचा, भेजा गया जेल
31 मई की सुबह हत्या के प्रतिशोध में ठेकेदार को मारी गयी थी गोली
आरा। भोजपुर के हसनबाजार ओपी के पचमा गांव निवासी ठेकेदार वीरेंद्र सिंह की हत्या के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह
रोहतास जिले के काराकाट थाने के गच्छई गांव निवासी विकास उर्फ नेपाली है। उसे रविवार की रात गिरफ्तार किया गया| विकास उर्फ नेपाली पर ही ठेकेदार को गोली मारने का आरोप है। वह पहले से आर्म्स एक्ट के एक अन्य मामले में भी आरोपित रहा है। एसडीपीओ राहुल सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की| उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। विकास उर्फ नेपाली के बाद अब सिर्फ एक आरोपित की गिरफ्तारी शेष रह गयी है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है। बता दें कि 31 मई की सुबह पचमा गांव में ठेकेदार वीरेंद्र सिंह की गोली मार हत्या कर दी गयी थी। गांव के ही चिंता सिंह की हत्या के प्रतिशोध में उनका मर्डर किया गया था। चिंता सिंह गिरफ्तार विकास उर्फ नेपाली के मौसा थे। उसी ने अन्य साथ मिल घटना को अंजाम दिया था। हत्या को लेकर विकास उर्फ नेपाली और चिंता सिंह के पुत्र सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। वहीं पुलिस की जांच में काराकाट के रामपुर गच्छई निवासी विकास कुमार साह उर्फ रतन साह और बिक्रमगंज निवासी विकास पंडित का नाम भी आया था। विकास पंडित फरार चल रहे हैं।