- हाईलाइट
- डीडीसी की मौजूदगी में शैक्षणिक गतिविधियों व सुविधाओं पर हुई चर्चा
- जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी भी उपस्थित रही
खबरे आपकी आरा/बिहिया/जितेंन्द्र कुमार: Navodaya Vidyalaya Bihiya जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर बिहिया में गुरूवार को नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीडीसी विक्रम विरकर, जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी, जिला अभियंता पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह, क्षत्रिय स्कूल आरा के प्राचार्य एसएन पाठक, जवाहर नवोदय विद्यालय बिहिया के प्राचार्य एसके दूबे व नवोदय विद्यालय बक्सर के प्राचार्य भी उपस्थित रहे।
Navodaya Vidyalaya Bihiya: विद्यालय के सौंदर्यीकरण एवं विकास पर विस्तृत चर्चा की गयी
बैठक के दौरान विद्यालय के शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक गतिविधियों के उत्तरोतर विकास एवं विद्यालय के सौंदर्यीकरण पर विस्तृत चर्चा की गयी। प्राचार्य एसके दूबे ने बताया कि विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, विद्यालय परिसर में पथ निर्माण, परिसर में जलजमाव की समस्या के निदान, पर्याप्त रोशनी हेतु सोलर लाईट लगवाने, परिसर में पेयजल हेतु 10 हैण्डपम्प लगाने, छात्र-छात्राओं की नियमित स्वास्थ्य जांच कराने तथा विद्यालय विकास से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर उस पर अमल करने का निर्णय लिया गया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक वीके सिंह ने किया।