Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूलेनदेन में लटका रहा मामला तो पुलिस ने थाने में करा दी...

लेनदेन में लटका रहा मामला तो पुलिस ने थाने में करा दी तयशुदा शादी

Marriage in Agiao bazar Thana-घर वाले नहीं थे राजी, पुलिस ने कराई शादी

अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह, पारिवारिक विवाद को प्रेमियों ने किया दरकिनार

खबरे आपकी पीरो। भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना ने अपने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए वर व कन्या पक्ष के बीच पिछले एक साल से चल रहे विवाद का निपटारा करते हुए अपनी उपस्थिति में वर व कन्या की शादी की रस्म पूरी कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लोहई टोला निवासी सूर्यनाथ सिंह ने अपनी बेटी पूजा की शादी धनपुरा निवासी रामचंद्र सिंह के बेटे संतोष कुमार से एक साल पहले तय की थी। लेकिन लेनदेन के मामले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो जाने से यह तयशुदा शादी नहीं हो पा रही थी।

पढ़े- क्यों कहते है नितीश कुमार को देश के ‘एक्सपेरिमेंटल लीडर’एक नजर इधर भी

वैसे दोनों परिवारों के बीच विवाद के बावजूद संतोष व पूजा चाहते थे कि उनकी शादी हो जाए।लड़का व लड़की पारिवारिक विवाद को दरकिनार कर एक दूसरे से संपर्क बनाए हुए थे। इस बीच रविवार को यह मामला जब अगिआंव बाजार थाना में पहुंचा तो थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए वर व कन्या पक्ष के लोगों को बुलाया और कुछ प्रबुद्ध सामाजिक लोगों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर उन्हें शादी के लिए राजी कराया।

Marriage in Agiao bazar Thana
अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह, पारिवारिक विवाद को प्रेमियों ने किया दरकिनार

पढ़े- कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला बरामद, प्रेमी हिरासत में

Marriage in Agiao bazar Thana-थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप से जब दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हुए तब स्थानीय बहरी महादेव शिव मंदिर में हिन्दू रस्म रिवाज के अनुसार संतोष व पूजा की विधिवत शादी संपन्न हुई। इस दौरान जिला पार्षद उषा देवी के प्रतिनिधि मदन यादव, सरपंच राजकिशोर सिंह, रामवचन सिंह, अनिल सिंह, गोरख यादव, बलि सिंह, रवि चौधरी, रामदेव चौधरी आदि मौजूद थे।

पढ़े- घूसखोर सीडीपीओ को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular