Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरकारनामेपुर ओपी में रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

कारनामेपुर ओपी में रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Karnamepur OP प्रभारी मनीष कुमार ने जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों को संबोधित किया

  • आपसी सौहार्द के साथ रामनवमी पर्व मनाए
  • किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दे
  • रामनवमी जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी

Bihar/Ara/Shahpur/कारनामेपुर: रामनवमी के अवसर पर क्षेत्र में विधि व शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर कारनामेपुर ओपी में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक का नेतृत्व ओपी प्रभारी (Karnamepur OP) मनीष कुमार ने की।

बैठक में उपस्थित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों (representatives and intellectuals) को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी ने कहा कि आपसी सौहार्द के साथ पवित्र रामनवमी पर्व मनाए। किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दे।

सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट ना डाले जिससे दूसरे की भावनाये आहत हो। साथ ही इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे, ताकि समय रहते हुए करवाई की जा सके। रामनवमी पर निकाले जाने वाले जुलूस के लिए लाइसेंस जरूर ले।

बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अजय सिंह, विष्णु पासवान, भाजपा नेता शम्भू शरण मिश्रा, सरपंच जयप्रकाश प्रसाद, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र मिश्रा, विजय शंकर पाठक,भुअर पांडे, शम्भू प्रसाद,बिहारी यादव, वीरेंद्र साह व गुरु प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular