Bhojpur – DM and SP : आरा समाहरणालय सभागार में शनिवार को प्रेम, भाईचारा एवं शांति, सदभाव का महान पर्व मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण तथा शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु जिला शांति समिति की बैठक हुई।
- हाइलाइट : Bhojpur – DM and SP
- मोहर्रम को लेकर जिला शांति समिति की बैठक संपन्न
- डीएम राजकुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक
आरा: समाहरणालय सभागार में शनिवार को प्रेम, भाईचारा एवं शांति, सदभाव का महान पर्व मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण तथा शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु जिला शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
बैठक में जिलाधिकारी राजकुमार ने विशेष कर कहा कि आगामी पर्व के मौके पर हर हाल में जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रहेगी। कानून तोड़ने वाले, सामाजिक तनाव पैदा करने वाले, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा की जुलूस के मार्ग की जांच कराई जाए तथा जुलूस के लिए मार्ग अनुकूल पाए जाने पर ही अनुमति दी जाए। मार्ग निर्धारण तय करने का अधिकार प्रशासन को है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों का नाम थाने की गुंडा पंजी में दर्ज की जाएगी, उन्होंने अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश थाना अध्यक्ष को दिया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों के साथ-साथ जिलास्तरीय,अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।