Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यराज्यपाल करेंगे मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन- डॉ. कुमार जितेन्द्र

राज्यपाल करेंगे मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन- डॉ. कुमार जितेन्द्र

Mega Health Camp in Bhojpur: आगामी 9 अप्रैल को बामपाली स्थित ज्ञान ज्योति स्थित आवासीय विद्यालय में आयोजित होगा मेगा हेल्थ कैंप

Bihar/Ara:आरा-बक्सर फोरलेन पर शहर से सटे बामपाली स्थित ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में आगामी 9 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर के मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन सूबे के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर द्वारा किया जाएगा।

राष्ट्रीय मेगा हेल्थ कैंप (Mega Health Camp in Bhojpur) के आयोजन की तैयारी को लेकर एक बैठक चंदवा स्थित हेल्थ हेवन मेडिवर्सल हॉस्पिटल में आईएमए के भावी जिलाध्यक्ष सह हेल्थ हेवन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. कुमार जितेंद्र के तत्वावधान में किया गया।

बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. सुरेश सिंह ने की। इस मौके पर मेगा हेल्थ कैंप कोआर्डिनेशन कमेटी के कन्भेनर सह अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने कैंप से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कैंप में एलोपैथ, होम्योपैथ, आयुर्वेद एवं यूनानी पद्धति के माध्यम से मरीजों का जांच व इलाज होगा। यथासंभव दवा का वितरण किया जाएगा।

मेगा हेल्थ कैंप में देश के करीब 500 चिकित्सक विशेषज्ञ भाग लेंगे। वही अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई जाने-माने अस्पताल व उनकी टीम शिरकत करेगी। कैंप के सफल आयोजन में आईएमए, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, मारवाड़ी समाज, जैन समाज, वैश्य समाज समेत अन्य संगठन काफी सक्रिय हैं।

कैंप को लेकर आईएमए के भावी अध्यक्ष डॉ. कुमार जितेंद्र ने बताया कि मेगा हेल्थ कैंप में चिकित्सकों की भागीदारी, प्रचार प्रसार और सबके सहयोग की अपेक्षा है, उन्होंने बताया कि इस कैंप में आरा के चिकित्सकों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के हर विभाग के चिकित्सकों की भागीदारी होगी, जिससे हेल्थ कैंप में आए मरीजों को भरपूर लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर डॉ. केएन सिन्हा, डॉ. एसके रुंगटा, डॉ. मधुकर प्रकाश, डॉ. प्रतीक, डॉ.आदित्य विजय जैन, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. राजेश कुमार सिंह एवं डॉ. अखिलेश कुमार दुबे, मेजर राणा प्रताप, गुरु चरण सिंह, मनी भूषण श्रीवास्तव, प्रेम सिंह, विकाश पर्रिकर , डॉ. वेद प्रकाश सागर, डॉ. वीणा सिंह एवं विद्या सागर सिंह मौजूद थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के आरा (शाहपुर ) निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है। रवि कुमार खबरें आपकी वेबसाईट के समाचार प्रकाशक एवं न्यूज पोर्टल के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular