Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहाररिंग रोड व आरा-बलिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे कार्य प्रगति के बारे...

रिंग रोड व आरा-बलिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे कार्य प्रगति के बारे में सांसद ने की समीक्षा

MP Ara: आरा सांसद सह केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह NHAI के अधिकारियों से मिले तथा आरा रिंग रोड व आरा- बलिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के कार्य प्रगति के बारे में समीक्षा की ।

  • हाइलाइट :-
    • आरा रिंग रोड से लोगों को जाम से राहत मिलेगी
    • साथ ही सासाराम, बक्सर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी

MP Ara पटना/आरा: आरा के विकास को लेकर सदैव तत्पर रहने वाले सांसद सह केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह बुधवार को नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों से मिले और आरा रिंग रोड व आरा- बलिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के कार्य प्रगति की समीक्षा की।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से जुड़ने तथा आरा रिंग रोड बनने पर आरा के साथ ही सासाराम, बक्सर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। यह पूर्वाञ्चल एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ेगा जिससे आरा व आस-पास के क्षेत्रों से रोड द्वारा दिल्ली जाना सुलभ हो जाएगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इससे पहले भी सांसद पटना- बिहटा एलिवेटेड रोड, आरा रिंग रोड के साथ और कई सड़क परियोजनाओं के कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी लेते रहे हैं। उनका उद्देश्य इस क्षेत्र की रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करना एवं आवागमन को आसान बनाना है। जहां आरा रिंग रोड से लोगों को जाम से राहत मिलेगी वहीं भारी वाहन आसानी से शहर के बाहर-बाहर निकल जाएंगे। आरा रिंग रोड व आरा- बलिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से क्षेत्र का विकास बहुत तेज गति से होगा एवं औद्योगिक विकास की संभावना के साथ ही रोजगार के अवसर बनेंगे।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular