Friday, December 8, 2023
No menu items!
HomeबिहारArrahहरदिल अजीज मुन्ना सांई की सातवीं पूण्यतिथि मनी

हरदिल अजीज मुन्ना सांई की सातवीं पूण्यतिथि मनी

Munna Sai was remembered: नम हो गयी लोगों की आंखे जब छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने पिता को दी श्रद्धांजलि

आरा शहर के न्यू एरिया बाबू बाजार में रविवार को हरदिल अजीज व समाजसेवी संजय प्रसाद उर्फ मुन्ना साईं की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनको याद कर लोगों की आंखे नम हो गयी। लोग उस समय भावूक हो गये, जब उनको छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने श्रद्धांजलि दी।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

Munna Sai was remembered: आरा शहर के न्यू एरिया बाबू बाजार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुन्ना साईं ने जीवनपर्यंत समाजसेवा से जुड़े रहें। आज उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने में उनकी पत्नी अंजना श्रीवास्तव प्रयासरत हैं। श्रद्धाजंलि देने वालो में पत्नी अंजना श्रीवास्तव, पुत्र सत्यम साईं, पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह, अंजय प्रसाद उर्फ गुड्डू, पंकज कुमार, रेड क्रॉस की सचिव डॉ. विभा कुमारी, उप संरक्षक सरफराज अहमद, समृद्धि होटल के प्रोपराइटर सोनू राय, डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा, सुभाष सिंह, गोपाल दूबे, कफील अहमद, भानू जी, मिथलेश सिंह, मधुरेन्द्र सिंह, डॉ. जितेंद्र शुक्ला, डी. राजन (अधिवक्ता), शैलेश कुमार राय, धीरज, विवेक, यदुनंदन उर्फ गोपी, राजूल कौल, सूफी खान (क्रिकेटर) चुन्नू सिंह, प्रशांत रंजन, विजय भारती, चंद्रभानु गुप्ता, अशोक कुमार शर्मा, मिथलेश कुमार, सोनू सिंह, राजीव मिश्र, मनोज सिंह, आमिर कुमार बंटी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पत्रकार मिथिलेश कुमार, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष पांडेय, रजनीकांत मिश्रा उर्फ दीनानाथ मिश्र, समाजसेवी अशोक मानव, व्यवसायी नेता चन्द्रभानू गुप्ता, अमित केसरी, रेडक्रास की डाॅ. विभा कुमारी, बब्लू सिंह, सुनील सिंह, सुभाष सिंह, रामेश्वर सिंह, श्याम सुन्दर दूबे, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रो. दिनेश कुमार सिन्हा, पत्रकार मृत्युंजय कुमार सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र शुक्ला, सरफराज अहमद, राजुल कौल, अंशु कौल, धीरज कुमार, संजय श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव, धीरज, संजीव कुमार, रतन कुमार, मयंक कुमार, अधिवक्ता विजय भारती, सुनील तिवारी, यदुनन्दन कुमार उर्फ गोपी, निशु श्रीवास्तव, बिट्टू चौबे, राजू कुमार, जितेंद्र प्रसाद, अंजय कुमार, रविंद्र प्रसाद, अंजना श्रीवास्तव, सुचित्रा नाथ, पम्मी कुमारी, सबिता कुमारी, गुड़िया श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, पंकज कुमार, प्रेम श्रीवास्तव, मो. फैज, सुरेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में लोग ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

@khabreapki
@khabreapki
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -

Most Popular