Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
HomeNewsकलश यात्रा के साथ बिहिया महथिन मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ...

कलश यात्रा के साथ बिहिया महथिन मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू

Yagya at Bihiya Mahathin Temple आरा/बिहिया: बिहिया नगर स्थित माता महथिन मंदिर परिसर में सावन के अवसर पर आयोजित सातदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को पहले दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं के अलावा पुरूष श्रद्धालु शामिल रहे।

  • कड़ी धूप के बावजूद कलश यात्रा में महिला श्रद्धालुओं का उमड़ा रहा जन सैलाब
  • वृंदावन की साध्वी रजनी कृष्ण जी का प्रवचन 9 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक

महथिन मंदिर से निकली कलश यात्रा ठाकुरबाड़ी रोड, स्टेशन रोड, मेला रोड, राजा बाजार चौक होते हुए कटेया नदी पहुंची तथा कलश में नदी से जल लेकर वापस महथिन मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस दौरान आस्था व भक्ति का जनसैलाब उमड़ा रहा तथा भक्तिपूर्ण नारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

महथिन माई मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में आयोजित कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर समिति के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 9 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ चलेगा जिसमें प्रवचन को लेकर वृंदावन की साध्वी रजनी कृष्ण जी पहुंची हुई हैं। साध्वी द्वारा सात दिनों तक प्रतिदिन दोपहर 3.30 से शाम 6.30 तक प्रवचन दिया जाएगा।

@khabreapki
@khabreapki

कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है तथा वाटरपू्रफ पंडाल का निर्माण कराया गया है ताकि बारिश होने पर भी कार्यक्रम में खलल न पड़े। सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पश्चात् 16 जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों लोगों के प्रसाद ग्रहण करने का अनुमान है।

Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp

Yagya at Bihiya Mahathin Temple कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन बिहिया थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में साध्वी रजनी कृष्ण को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही।

- Advertisment -

Most Popular