Tuesday, June 6, 2023
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबर"मेरे देश प्रेमियों घर में ही रहना सीखो......"

“मेरे देश प्रेमियों घर में ही रहना सीखो……”

Ara Top News: कोरोना लाॅक डाउनः

लोगों से अपील का मुफस्सिल थाना इंचार्ज ने निकाला नायाब तरीका

देशभक्ति गाने पर आधारित गीत गाकर लोगों को घर में रहने की दे रही सलाह

बिहार आरा (डाॅ. के. कुमार/मो.वसीम)। “मेरे देशप्रेमियों घर में ही रहना सीखो देश प्रेमियों, बस कुछ दिन की बात है फिर हम सब साथ हैं मेरे देशप्रेमियों, घर में ही रहना सीखो देशप्रेमियों, कोरोना को हराना है मेरे देशप्रेमियों, घर में ही रहना सीखो देशप्रेमियों….। कोरोना (वायरस कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए आरा शहर में लॉक डाउन के दौरान शुक्रवार की दोपहर मुफस्सिल थाना की महिला इंचार्ज ज्योति कुमारी ने एक नई पहल की है।

Ara Top News: उन्होंने देशभक्ति गाने पर आधारित गीत के माध्यम से लोगों को अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित किया। उनका जनता के प्रति अपील करने का यह नायाब तरीका काफी पसंद किया जा रहा है। शहर के कई लोगों ने इसकी बहुत ही प्रशंसा की है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंचार्ज ज्योति कुमारी खुद तथा महिला कॉन्स्टेबल के माध्यम से माइकिंग द्वारा देशभक्ति गीत पर आधारित गीत के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रही थी, ताकि जल्द ही कोरोना वायरस पर काबू पाया जा सके। मुफस्सिल थाना इंचार्ज ने शहर के विभिन्न इलाकों में आज माइकिंग के द्वारा देशभक्ति गाना पर आधारित गीत गाकर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी।

- Advertisment -
शाहपुर का लजीज हांडी मटन
शाहपुर का लजीज हांडी मटन (2)

Most Popular