My school – प्रधानाध्यापकों की बैठक में मेरा दूरदर्शन, मेरा विद्यालय कार्यक्रम समेत अन्य बिन्दुओ पर हुई चर्चा
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय नवादा में आयोजित हुआ बैठक
My school आरा। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय नवादा में शुक्रवार को जिले के सभी राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, अल्पसंख्यक एवं उत्क्रमित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा कृष्ण मुरारी गुप्ता तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अनिल द्विवेदी उपस्थित थे।
बैठक में उन्नयन बिहार कार्यक्रम, मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय (My school) कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इसके अलावे स्मार्ट कक्षा से संबंधित सामग्रियों के डीसी विपत्र जमा करने, सभी विद्यालयों में डीटीएच लगाने, रात्रि प्रहरी रखने एवं मानदेय का भुगतान, यूथ क्लब एवं इको क्लब के गठन, फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं महत्वपूर्ण निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया, साथ ही ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सभी नियमित कर्मियों की सेवा पुस्तिका को जल्द से जल्द ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सहायक साधन सेवी राजेश कुमार, संध्या कुमारी, ओम प्रकाश मिश्रा, डाटा एंट्री ऑपरेटर अमीर आलम तथा शारीरिक शिक्षक बबलू कुमार उपस्थित थे।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
बिहार के हिलसा अपर जिला जज पर हमला, बाल-बाल बचे
शाहाबाद ब्राह्मण महासभा ने एडीजे हिलसा को विशेष सुरक्षा देने की मांग की