Nagarmal : आरा नियोजनालय में बुधवार को भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान नागरमल कंपनी ने कुल 35 प्रतिभागियों को स्थायी नौकरियां प्रदान कीं।
- हाइलाइट्स: Nagarmal
- आरा नियोजनालय में रोजगार मेले का आयोजन
आरा : जिला नियोजनालय द्वारा आरा कृषि भवन परिसर में बुधवार को भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया। इस मेले में नागरमल कंपनी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 35 प्रतिभागियों को स्थायी नौकरियां प्रदान कीं।
नागरमल की ओर से राहुल श्रीवास्तव और अमित सहाय ने कंपनी का प्रतिनिधित्व किया। यह रोजगार मेला युवाओं के लिए सुनहरे अवसर लेकर आया, जिसमें कई प्रतिभागियों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी पाने का मौका मिला। आयोजकों ने इस पहल को रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।