Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूअपने प्रेमिका का नाम लेकर चलती ट्रेन से कूद गया नागेश, जख्मी

अपने प्रेमिका का नाम लेकर चलती ट्रेन से कूद गया नागेश, जख्मी

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम प्रेमिका का नाम लेकर पूर्णिया निवासी प्रेमी चलती ट्रेन से कूद गया।

Nagesh: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम प्रेमिका का नाम लेकर पूर्णिया निवासी प्रेमी चलती ट्रेन से कूद गया।

  • हाइलाइट : Nagesh
    • प्रेमिका का नाम लेकर प्रेमी ने चलती ट्रेन से कूदकर किया खुदकुशी का असफल प्रयास, जख्मी
    • युवक ने चलती ट्रेन से आरा स्टेशन से आगे कारीसाथ के पास छलांग लगा दी
    • युवक की जान बाल बाल बची, आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • कारीसाथ स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम घटी घटना

आरा: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम प्रेमिका का नाम लेकर पूर्णिया निवासी प्रेमी चलती ट्रेन से कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे जख्मी हालत में आरा रेल थाना लाया गया। रेल पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मी किशोर पूर्णिया जिला के डगरूआ थाना क्षेत्र के सकरेन गांव निवासी शंकर राय का 17 वर्षीय पुत्र नागेश कुमार है। वह पेशे से मजदूर है। इधर, नागेश कुमार ने बताया कि वह गांव में अपने पड़ोस की लड़की से प्रेम करता है। सोमवार की शाम वह ट्रेन से कहीं जा रहा था।

जाने के क्रम में चलती ट्रेन वह अपनी प्रेमिका से फोन पर बात की, बातचीत कर रहा था उसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। उसने अपने प्रेमिका रंगीला का नाम लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए जीआरपी पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस द्वारा इसकी सूचना जख्मी युवक के परिजन को दे दी गई है। हादसे में जख्मी किशोर को सर में काफी गंभीर चोटे आई हैं।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular