Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Homeराजनीतपेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रव्यापी व प्रतिवाद दिवस

पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रव्यापी व प्रतिवाद दिवस

माले नेता अमित कुमार बंटी के नेतृत्व में हुआ प्रर्दशन
आरा (मो. वसीम)। भाकपा (माले) ने पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रव्यापी व प्रतिवाद दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर के गोला मोहल्ला मोड़ पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकार पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि वापस लेने को लेकर नारेबाजी की गयी।

शहीद चंदन को नमन करने ज्ञानपुरा गांव पहुंचे छोटू छलिया

प्रदर्शन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने कहा की पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि जनविरोधी कदम है। एक तरफ पूरे विश्व के स्तर पर कच्चे तेल के दामों में गिरावट है। तो दूसरी तरफ मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धि कर रही है।

एक शास्वत विद्रोही संन्यासी- दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती

इतिहास में पहली बार डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से देश के अंदर महंगाई पड़ेगा। खाद्य पदार्थों से लेकर तमाम घरेलू उपयोग में या अन्य सामान ट्रांसपोर्टिंग खर्च बढ़ेगा। जिससे उनके दाम भी बढ़ेंगे और इस देश के अंदर महंगाई बढ़ेगी। प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में भाकपा माले नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी के अलावे, संदीप सिंह, राम कुमार पांडेय, बबुआ गुप्ता, पप्पू गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल थे।

पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रव्यापी व प्रतिवाद दिवस

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या से दुखी छात्रा ने की खुदकुशी

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular