Saturday, April 27, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeनवनिर्वाचित मुखिया पर धारदार हथियार से हमला, तीन जख्मी

नवनिर्वाचित मुखिया पर धारदार हथियार से हमला, तीन जख्मी

Nawadaben Panchayat-जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

आरा। भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बीबीगंज गांव में शनिवार की सुबह चुनावी रंजिश को लेकर नवनिर्वाचित मुखिया पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित मुखिया सहित तीन लोग जख्मी हो गए। जिसमें नवनिर्वाचित मुखिया धारदार हथियार एवं दो लोग मारपीट में जख्मी हो गए। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

23
23

Nawadaben Panchayat-गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज गांव में शनिवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी जानकारी के अनुसार जख्मियों में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के निवासी सह नवनिर्वाचित मुखिया उमेश कुमार, उनका पुत्र तन्मय कुमार एवं पिता आशानंदन राम है। इधर, नवनिर्वाचित मुखिया उमेश कुमार ने बताया कि वह नवादाबेन पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़े थे और 90 वोट से वह अपने प्रतिद्वंदी से जीत गए थे। जिसके बाद चुनावी रंजिश को लेकर आज प्रतिद्वंदी प्रत्याशी उनके घर पर जा पहुंचा और बोले कि तुम पंचायत में चुनाव जीतकर मुखिया तो बन गए हो। लेकिन मैं तुम्हें मुखिया बनने नहीं दूंगा। शपथ से पहले ही गोली मार दूंगा। इसी बात को लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई।

मुखिया ने कहा की नोकझोंक के बाद उक्त प्रतिद्वंदी एवं उनके साथियों द्वारा उन पर धारदार हथियार से वार कर दिया गया। जिससे वह जख्मी हो गये। जब उनके पिता आशानंदन राम एवं बेटा तन्मय कुमार बचाने गया, तो प्रतिद्वंदी एवं उनके साथियों द्वारा उनकी भी पिटाई कर दी गई। जिससे तीनों जख्मी हो गए। दूसरी ओर जख्मी नवनिर्वाचित मुखिया उमेश कुमार ने प्रतिबंधित सरवन कुमार पर धारदार हथियार से वार करने एवं गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

पढ़ें: एसपी बोले-चलेगा स्पीडी ट्रायल, एलएसएल रिपोर्ट आने के बाद होगी चार्जशीट

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!