Nilam Case: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीलाम पत्र वादों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की।
- हाइलाइट्स:Nilam Case
- डीएम ने वादों से संबंधित निष्पादन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली, दिए निर्देश
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नीलाम पत्र वादों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी से उनके वादों से संबंधित निष्पादन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दफा 7 नोटिस जारी करने, बॉडी वारंट की संख्या बढ़ाने तथा सभी अभिलेखों को सही तरीके से संधारित करते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए सप्ताह में दो दिन कोर्ट करने का निर्देश दिया।
साथ ही, उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए पंजी 9 एवं पंजी 10 का मिलान सुनिश्चित करने एवं ससमय मासिक प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देश दिए।
इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा सदर), स्थापना उप समाहर्ता, एलडीएम, बैंक प्रतिनिधि, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (राजस्व शाखा), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित रहे।